Accident News: भदोही में एक बड़ा ही दर्दनाक हादसा तब हुआ, जब भदोही-ज्ञानपुर मार्ग पर बीके से गिरी एक महिला को स्कार्पियो ने रौंद दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को अस्पताल भेजा। जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
आपको बता दें कि भदोही-ज्ञानपुर मार्ग पर नगर के पटेल नगर के पास जायात्री देवी (40) अपने भतीजे के साथ मायके अमिलौरी से अपने ससुराल को जा रही थी। रास्ते में अचानक खड्डा पड़ जाने से वो बाइक से गिर (Accident News) गयी। जिस दौरान पीछे से आ रही स्कार्पियो ने उसको रौंद दिया। हांलाकि पुलिस ने जाँच में बताया की महिला जब गिरी तो कर उसके गर्दन पर चढ़ गयी जिससे उसकी मौत हो गयी।
Accident News: परिजनों का रो रो कर बुरा हाल
बताते चलें की मृतिका शंभुपुर गांव निवासी राजेश पाल की पत्नी थी। साथ ही भतीजे शिवम ने बताया कि बुआ के दो लड़के व दो लकड़ी है। महिला के मौत (Accident News) की खबर सुनकर घर वालों का रो रोकर बुरा हाल हुआ है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम (Accident News) के लिए भेज दिया। हांलाकि कार चालक मौके से फरार हो गया है। जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।

