- योगी शासनकाल में कोई गुंडा-माफिया बचने वाला नहीं
- गरीबों के लिए नीलांबर और पीतांबर ने किया संघर्ष
वाराणसी। प्रदेश के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने मंगलवार को माफिया अतीक अहमद को सजा सुनाए जाने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे गुंडे-माफियाओं पर योगी सरकार में कार्रवाई होती रहेगी। वह बड़ालालपुर स्थित टीएफसी में अमर शहीद नीलांबर खरवार व पीताबंद खरवार के शहादत दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचने पर मीडिया से बातचीत कर रहे थे।
जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि योगी सरकार में कोई गुंडा-माफिया नहीं बचने वाला है। ऐसे सभी लोगों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी। प्रदेश में कानून का शासन है। सपा-बसपा सरकार में प्रदेश भ्रष्टाचार और गुंडागर्दी के लिए जाना जाता था। उन्होंने कहा कि प्रदेश में लोगों की अब सोच बदल गई है। अब उत्तर प्रदेश विकास के लिए जाना जाता है। केंद्र की मोदी सरकार में सभी लोगों के लिए कोरोना वैक्सीन और सभी घर तक अन्न पहुंचा है। केंद्र की मोदी और प्रदेश की योगी सरकार तमाम जनकल्याणकारी योजनाएं चला रही है, जिसका लाभ हर वर्ग के लोगों को मिल रहा है।
तत्पश्चात खरवार आॅल इंडिया वेलफेयर सोसायटी की तरफ से आयोजित शहादत दिवस एवं खरवार सम्मेलन को मुख्य अतिथि पद से संबोधित करते हुए जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि नीलांबर और पीतांबर खरवार ने गरीबों के लिए संघर्ष किया। मैं 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के इन वीर योद्धाओं को याद और नमन करता हूं। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार में गरीबों और आदिवासियों को सम्मान मिल रहा है। आजादी के 70 साल बाद आदिवासियों के बैंक अकाउंट और पक्के मकान तक नहीं थे। आज मोदी सरकार में आदिवासी और शोषित-वंचित कह सकते हैं कि हमारे मकान भी पक्के हैं। कार्यक्रम में विधायक रामदुलारे गोंड, कैलाश आचार्य, जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा, महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय, संजय गोंड, मुन्ना खरवार, राजकुमार खरवार, सुरेंद्र प्रसाद आदि थे।