साउथ सुपरस्टार महेश बाबू (Actor Mahesh Babu) की 11 साल की बेटी सितारा पहली स्टार किड बन चुकी हैं जो न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर पर फीचर हुई। सितारा एक जाने- माने ज्वेलरी ब्रांड का चेहरा बन गई हैं। महेश बाबू (Actor Mahesh Babu) ने खुद इस बात की जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट से दी।

ज्वेलरी ब्रांड ने 4 जुलाई को अपना विज्ञापन टाइम्स स्क्वायर पर दिखाया है। बता दें कि सितारा एक बेहतरीन डांसर होने के साथ-साथ एक मानीजानी मॉडल भी हैं। इतनी छोटी सी उम्र में इतनी बड़ी काबिलियत हासिल करना वाकई में आश्चर्य की बात है।

ये भी पढ़ें : पूर्व सांसद अफजाल अंसारी को हाईकोर्ट से नहीं मिल रही राहत, जानिए पूरी बात…
अभिनेता महेश बाबू (Actor Mahesh Babu) अपनी बेटी की इस तरक्की से काफी खुश हैं। उन्होंने बेटी का वीडियो और फोटो अपने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए कर अपनी खुशी व्यक्त की है। अभिनेता महेश बाबू ने पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि, ‘हमेशा ऐसे ही टाइम्स स्क्वायर को रोशन करना। मुझे तुम पर बहुत गर्व है मेरी पटाखा। हमेशा ऐसे ही चमकती रहो।’

सितारा (Daughter of Actor Mahesh Babu) के इंस्टाग्राम पर 1.2 मिलियन फॉलोअर्स
सितारा टॉलीवुड के सबसे लोकप्रिय और मशहूर स्टार किड्स में से एक हैं। 11 साल की उम्र में सितारा के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 1.2 मिलियन फॉलोअर्स हैं। उन्होंने कई गाने और विज्ञापनों में एक्टिंग की है।

सितारा ने अपने करियर की शुरुआत अपने सुपरस्टार पिता, महेश बाबू (Actor Mahesh Babu) के साथ डांस वीडियो, पेनी सॉन्ग से की थी।