दीपावली और अन्य आगामी त्योहारों के मद्देनज़र वाराणसी पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कमर कस ली है। शुक्रवार को अपर पुलिस आयुक्त –सुरक्षा (ADCP) शिव हरी मीणा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने काशी विश्वनाथ धाम से लेकर दालमंडी क्षेत्र तक विशेष चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान टीम ने पटाखा दुकानों और गोदामों की बारीकी से जांच की, ताकि किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि या सुरक्षा में लापरवाही को रोका जा सके।

नियमों का उल्लंघन करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई- ADCP
निरीक्षण के दौरान एक दुकान में फायर सेफ्टी उपकरणों की एक्सपायरी डेट निकल चुकी पाई गई, जिस पर अधिकारियों ने कड़ा रुख अपनाते हुए दुकानदार को चेतावनी दी। AdCP मीणा ने स्पष्ट किया कि बिना अनुमति पटाखों का भंडारण या अनुचित बिक्री दंडनीय अपराध है और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने माइक से आम लोगों को भी जागरूक करते हुए कहा कि केवल लाइसेंस प्राप्त दुकानों से ही पटाखे खरीदें और सुरक्षा मानकों का पालन करें।
इस अभियान में डीसीपी गौरव वंशवाल, एएसपी शुभम कुमार सिंह, चौक थाना प्रभारी दिलीप मिश्रा और दशाश्वमेध थाना प्रभारी उपेंद्र प्रताप सिंह समेत बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद रहे। टीम ने विभिन्न इलाकों का दौरा कर सुरक्षा इंतज़ामों का जायजा लिया और व्यापारियों को साफ निर्देश दिए कि त्योहारों के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पुलिस प्रशासन का यह अभियान त्योहारों के समय जनसुरक्षा सुनिश्चित करने और किसी भी संभावित हादसे को टालने के उद्देश्य से आगे भी जारी रहेगा।