Varanasi: जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने बुधवार को सर्किट हाउस सभागार में काशी तमिल संगमम 3.0 कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर स्थानीय तमिल निवासियों के साथ बैठक की। उन्होंने बताया कि 15 फरवरी से यह कार्यक्रम शुरू होगा, जिसका मुख्य आयोजन नमो घाट पर होगा।
उत्तर और दक्षिण भारत के सांस्कृतिक संबंधों को मजबूत करने पर जोर
जिलाधिकारी ने कहा कि उत्तर और दक्षिण भारत के बीच सांस्कृतिक और धार्मिक संबंधों को और अधिक मजबूत बनाने में यह आयोजन एक पुल का काम करेगा। उन्होंने स्थानीय तमिल समुदाय से कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की।
Varanasi: आईआईटी बीएचयू और आईआईटी मद्रास के छात्र भी होंगे शामिल
इस वर्ष के काशी तमिल संगमम में शैक्षिक सत्र (एकेडमिक सेशन) पर विशेष जोर दिया जा रहा है। आईआईटी बीएचयू और आईआईटी मद्रास के छात्र भी इसमें भाग लेंगे।
तमिलनाडु की कला और सांस्कृतिक विरासत होगी प्रदर्शित
- इस बार नॉर्थ-साउथ की विभिन्न कलाकृतियों और सांस्कृतिक विषय-वस्तुओं से जुड़ी स्टॉल भी लगाई जाएंगी।
- तमिलनाडु की विभिन्न पारंपरिक कलाओं का प्रदर्शन प्रतिदिन किया जाएगा।
- श्रृंगेरी मठ, काँची मठ, जंगमबाड़ी मठ, कुमारस्वामी मठ, तैलंग स्वामी मंदिर, केदारेश्वर मंदिर, अगस्तेश्वर मंदिर, अन्नपूर्णा मंदिर और कौड़िया माता मंदिर जैसे धार्मिक स्थलों का उल्लेख भी किया जाएगा, ताकि तमिलनाडु से आने वाले लोग वाराणसी की ऐतिहासिक विरासत को बेहतर समझ सकें।
- जिलाधिकारी ने स्थानीय तमिल कलाकारों को भी परफॉर्म करने का अवसर देने की बात कही और इच्छुक लोगों से अपनी सूची जमा करने का अनुरोध किया।
व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए विभिन्न संगठनों के साथ बैठक
काशी तमिल संगमम 3.0 को सफल बनाने के लिए व्यापार मंडल, पर्यटन, अधिवक्ता, कलाकारों, सीए, होटल एसोसिएशन आदि के प्रतिनिधियों के साथ भी बैठक की गई।
- सभी पदाधिकारियों से कार्यक्रम में अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करने का अनुरोध किया गया।
- बताया गया कि तमिलनाडु से छह ग्रुपों में श्रद्धालु और कलाकार काशी आएंगे।
- बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों ने आयोजन को और बेहतर बनाने के लिए कुछ महत्वपूर्ण सुझाव दिए, जिन पर अमल करने का भरोसा दिया गया।
काशी सांसद गाइड प्रतियोगिता की भी जानकारी दी गई
बैठक के अंत में सीडीओ हिमांशु नागपाल ने काशी सांसद गाइड प्रतियोगिता के बारे में जानकारी दी।
- यह प्रतियोगिता 20 से 28 फरवरी के बीच आयोजित की जाएगी।
- इच्छुक प्रतिभागियों को इसके लिए पंजीकरण कराने का सुझाव दिया गया।
Highlights
अधिकारियों की उपस्थिति
बैठक में एडीएम सिटी आलोक कुमार वर्मा, डीडी पर्यटन सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।