वाराणसी। त्यौहार के मद्देनजर सेना में अग्निवीरों की भर्ती (Agniveer Bharti) के लिए आवेदन की तारीख चार दिन और बढ़ा दी गई है। अब 15 मार्च के बजाय 19 मार्च की रात 12 बजे तक आवेदन किया जा सकेगा। यह जानकारी सेना भर्ती कार्यालय के निदेशक ऋषि दुबे ने दी।
उन्होंने बताया कि सेना के वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। जनरल ड्यूटी, क्लर्क, स्टोर कीपर, ट्रेड्समैन, सोल्जर नर्सिंग असिस्टेंट, महिला सेना पुलिस आदि पदों पर भर्ती के लिए आवेदन किया जा सकता है। उधर, अग्निवीर योजना के प्रति युवाओं को आकर्षित और प्रोत्साहित करने के लिए आउटरीच प्रोग्राम शुरू किये गये हैं। सेना भर्ती कार्यालय में एनसीसी कैडेटों को जागरूक करने के साथ ही विभिन्न विद्यालयों में भी कार्यक्रम किये जा रहे हैं। 39 जीटीसी स्थित आर्मी स्कूल, केंद्रीय विद्यालयों में कार्यक्रम के बाद अब ग्रामीण क्षेत्र के 12वीं तक के विद्यालयों, स्नातक के युवाओं को सेना के लिए प्रेरित करने पहुंच रहे हैं। यह कार्यक्रम विभिन्न तिथियों में जिलेवार आयोजित की जा रही हैं।
—