वाराणसी। छावनी के रणबांकुरा स्टेडियम में चल रही सेना भर्ती में सोमवार को जौनपुर के शाहगंज व वाराणसी के सदर तहसीलों के कुल पंजीकृत 7347 अभ्यर्थियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। जांच आदि में छंटे अभ्यर्थियों के बाद 5123 ने दौड़ कर हिस्सा लिया। जिसमें 612 को सफलता मिली।
भर्ती के आखिरी दिन मंगलवार को आजमगढ़, बलिया, चंदौली, देवरिया, गाजीपुर, गोरखपुर, जौनपुर, मऊ, मिर्जापुर, सन्त रविदास नगर, सोनभद्र और वाराणसी के बचे हुये या एक बार के अलावा गलती से हुए डबल रजिस्ट्रेशन करने वाले 1382 अभ्यर्थियों का रजिस्ट्रेशन हैं, उनको अवसर दिया जाएगा।