इस वक़्त पुरे देश में AI का बढ़ता प्रभाव लोगों के दिलों में काफी जगह तो बना रहा हैं मगर इसके बढ़ते दुष्प्रभाव को कोई नहीं समझ पा रहा हैं। वो कहते हैं ना सूरज रोशनी तो देता हैं लेकिन बाद में डूब भी जाता हैं जिससें अंधेरा हो जाता हैं। ठीक उसी तरह AI का बढ़ता ट्रेंड्स हमारे जीवन को आसन बना तो रहा हैं लेकिन साथ ही वह हमारे नौकरियों को भी ख़त्म कर रहा हैं। जिसे लेकर अमेजन कम्पनी के हजार से अधिक कर्मचारियों ने AI विस्तार को लेकर ओपन लेटर लिखा है। उनका आरोप है कि तेज रफ्तार से बढ़ रही AI नीति लोकतंत्र, नौकरियों और पर्यावरण को बड़ा नुकसान पहुंचा सकती है।

कर्मचारियों ने CEO को लिखा पत्र
बता दें कि, अमेज़न में कार्यरत कर्मचारियों ने अपने CEO एंडी जेसी को खत लिखकर AI की तेज रफ्तार वाली नीति पर गंभीर चिंता जताई है। उनका आरोप हैं कि कि कंपनी जिस तेजी से लागू कर रही है, उससे लोकतंत्र, नौकरियों और पर्यावरण पर गहरा असर डाल रही है। वहीं इस ओपन लेटर में 1,039 कर्मचारियों ने हस्ताक्षर किए हैं। जिसमें अमेजन के इंजीनियरों, प्रोडक्ट मैनेजरों और वेयरहाउस स्टाफ के साथ-साथ माइक्रोसॉफ्ट, गूगल, मेटा, एपल, उबर और सेल्सफोर्स जैसी अन्य कंपनियों के लोग भी शामिल हैं।
साथ ही उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि अमेजन AI-फर्स्ट कंपनी बनने की दौड़ में अपनी जलवायु प्रतिबद्धताओं को पीछे छोड़ रहा है। कंपनी ने 2040 तक नेट-जीरो उत्सर्जन का लक्ष्य तय किया था, लेकिन कर्मचारियों के अनुसार 2019 से अब तक उसका कार्बन उत्सर्जन लगभग 35% ही बढ़ा है।

मानव की तुलना में मशीनों में ज्यादा दिलचस्पी
दरअसल, अमेजन ने AI डेटा सेंटर्स के लिए 150 अरब डॉलर निवेश की योजना भी बनाई है। जिससे कर्मचारियों को लगता है कि कंपनी मानव संसाधन की तुलना में मशीनों में ज्यादा दिलचस्पी ले रही है। जिसके करण इन लोगों ने इससे उग्र होकर यह कदम उथया हैं और कंपनी के सीईओ को पत्र लिख अपनी बात को रखा हैं।
AI के यूज़ हुआ अनिवार्य
खत में लिखा है कि कर्मचारियों पर कई परियोजनाओं में AI टूल्स का अनिवार्य उपयोग थोप दिया गया है। इससे काम के समय में कटौती तो हुई है, लेकिन करियर विकास और स्किल अपग्रेडेशन में निवेश नहीं बढ़ाया गया।

ख़त में तीन प्रमुख कदम उठाने की अपील
- जिनमें सभी डेटा सेंटर्स को चलाने के लिए स्थानीय, साफ ऊर्जा का इस्तेमाल
- तेल और गैस कंपनियों के लिए ऐसे AI समाधान बंद करना जो उत्पादन तेज करें
- जलवायु लक्ष्यों को पूरा करने के लिए स्पष्ट और वैज्ञानिक रोडमैप जारी करना शामिल है।
अंत में कर्मचारियों ने कहा कि AI का भविष्य तभी बेहतर होगा, जब यह इंसानों को अधिक स्वतंत्रता, सुरक्षा और रचनात्मकता दे, न कि उन्हें पीछे छोड़ दे।

