वायुसेना का 91वां स्थापना दिवस {Air Force 91st Anniversary} आज धूमधाम से यूपी के प्रयागराज में मनाया गया। बम्हरौली स्थित वायु कमान के मुख्यालय में रविवार सुबह परंपरागत तरीके से परेड, फ्लाई पास्ट व अन्य कार्यक्रम हुए। इस कार्यक्रम में वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल बीआर चौधरी के साथ चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान विशेष मेहमान के तौर पर मौजूद रहे। परेड और फ्लाई पास्ट की सलामी मध्य वायु कमान के प्रमुख एयर मार्शल आर. जी. के. कपूर ने ली।
Air Force 91st Anniversary : परेड की कमान ग्रुप कैप्टन शैलजा धामी ने सम्भाली
वायुसेना के इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है जब कोई महिला अधिकारी यह दायित्व {Air Force 91st Anniversary} निभा रही है और परेड का नेतृत्व ग्रुप कैप्टन शैलजा धामी ने किया। विमानों की गरज और एक अलग ही रुवाब के साथ उत्तर प्रदेश के प्रयागराज का आसमान गूंज उठा। वहीं इस मौके पर वायुसेना का नया झंडा भी सबके सामने जारी किया गया। बता दें कि पुरे 72 साल के बाद वायुसेना {Air Force 91st Anniversary} को एक नया झंडा मिला है। वायुसेना के इस नए ध्वज के बीच में अशोक चिन्ह के स्थान पर ऊपरी दाएं कोने में वायुसेना का करेस्ट लगाया गया है।
#WATCH | Indian Air Force (IAF) Chief Air Chief Marshal VR Chaudhari unveils the new Indian Air Force ensign during the Air Force Day celebrations at Bamrauli Air Force Station in Prayagraj, UP. pic.twitter.com/O2ao7WIy7R
— ANI (@ANI) October 8, 2023
वायु सेना दिवस {Air Force 91st Anniversary} परेड में आखिरी उड़ान मिग-21 जेट ने भरी जो 1963 से सेवा में हैं। सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वी आर चौधरी ने कहा कि स्वदेश में विकसित तेजस मार्क- 1ए विमान 2025 से मिग-21 की जगह लेगा। वर्तमान में, भारतीय वायुसेना के पास तीन मिग-21 स्क्वाड्रन हैं जिनमें कुल लगभग 50 विमान हैं।
वायु सेना दिवस के अवसर {Air Force 91st Anniversary} पर पीएम मोदी ने भारतीय वायु सेना और उसके अधिकारियों को शुभकामनाएं इसकी दीं। उन्होंने एक्स पर लिखते हुए कहा कि इस अवसर पर सभी वायुसेना के योद्धाओं और उनके परिवारों को बहुत सारी शुभकामनाएं। भारत को भारतीय वायुसेना की वीरता, प्रतिबद्धता और समर्पण पर गर्व है। उनकी महान सेवा और बलिदान यह सुनिश्चित करते हैं कि हमारा आसमान सुरक्षित है।
Best wishes to all air warriors and their families on Air Force Day. India is proud of the valour, commitment and dedication of the Indian Air Force. Their great service and sacrifice ensure our skies are safe. pic.twitter.com/HJ5coUq2eP
— Narendra Modi (@narendramodi) October 8, 2023