1999 में रिलीज़ अजय देवगन की फिल्म कच्चे धागे उनकी उनकी हित फिल्मों में से एक है। इस फिल्म से अजय के को-स्टार सैफ अली खान के कैरियर को एक नई उड़ान मिली थी। अजय देवगन ने गुरुवार को फिल्म से जुडी एक तस्वीर शेयर किया है। यह तस्वीर कच्चे धागे फिल्म के सेट की है। जिसमें वे सैफ अली खान के साथ बैठकर आराम फरमा रहे हैं। अजय देवगन ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में बताया कि यह तस्वीर उन्हें एक फैन ने फॉरवर्ड की है। पुरानी तस्वीर शेयर करते हुए अजय देवगन ने पुराने दिनों को याद किया।
पोस्ट शेयर करते हुए अजय ने लिखा, ‘यह फोटो मुझे मेरे फैन ने शेयर की थी। कच्चे धागे के सेट पर ली गई यह फोटो। एक फिल्म जिसमें सैफ मैं भाग रहे थे। मनीषा कोइराला और नम्रता शिरोडकर हमारे फिल्म की लीडिंग एक्ट्रेसेस थीं। नुसरत फतेह अली खान साहब का सदाबहार गाना था। यादों को एक रिवाइव किए जाने की जरूरत है, लेकिन उस यात्रा में बहुत मजा आया।’
बता दें कि इस फिल्म का डायरेक्शन मिल्न लुथरिया ने किया था। इसमें अजय ने एक स्मगलर का रोल किया था। वहीँ सैफ अली खान के अमीर बिज़नेस मैन के रूप में नजर आए थे। अजय की हाल ही में रिलीज़ दृश्यम-2 बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी। उनकी आने वाली फिल्म ‘भोला’ है। वे इसमें एक्टिंग के साथ ही इसे डायरेक्ट भी कर रहे हैं।

वहीँ, सैफ अली खान की हालिया रिलीज़ फिल्म ‘विक्रम वेधा’ एवरेज रही थी। उनकी आने वाली फिल्म ‘आदिपुरुष’ है। जिसमें उन्होंने रावण का रोल किया है।