Union Budget: केंद्र सरकार के बजट को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय का बयान सामने आया है। अजय राय ने सरकार के इस बजट को निरर्थक बताया है।
अजय राय ने मंगलवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि यह बजट (Union Budget) जनता को भ्रमित करने वाला बजट है। रोजगार और महंगाई की बात इस बजट में नहीं है। हाईवे तो हमेशा बनता है टूट रहा है। ये बिहार को दें या यूपी को दें। मुझे नहीं लगता है यूपी के लिये कुछ हुआ है यह बजट यूपी में कुछ नहीं है।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि बजट में किसानों के लिए कुछ भी नहीं है। यह सरकार किसान विरोधी है। ये सरकार केवल कॉरपोरेट के लिए बनी है, इन्हें आम आदमी से कोई सरोकार नहीं है। पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र के लिए कुछ नहीं दे पा रहे हैं।
Union Budget: यूपी में सियासी खींचतान पर अजय राय ने कसा तंज
अजय राय ने यूपी बीजेपी में चल रही खींचतान को लेकर बीजेपी पर तंज कसा है। अजय राय ने कहा कि केशव मौर्य सता के लिये लालयित हैं। ओमप्रकाश राजभर भी केशव मौर्य का पुराना दर्द निकाल रहे हैं। यूपी में कुर्सी अब कैंसर बन गया है। केशव मौर्य को सिराथू ने भी हरा दिया गया। केशव प्रसाद मौर्य और ओमप्रकाश राजभर दोनों सत्ता के लिए लालायित हैं। दोनों एक ही थाली के चट्टे बट्टे हैं। केशव प्रसाद मौर्य सीएम बनना चाहते थे, लेकिन उन्हें बनाया नही गया। बीजेपी केवल कुर्सी के लिए कम कर रही है।