कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय (Ajay Rai) ने शनिवार को लहुराबीर स्थित अपने कार्यालय पर प्रेस कांफ्रेस का आयोजन किया। इस दौरान अजय राय का भाजपा और आरएसएस पर तीखा प्रहार किया। भाजपा और RSS पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र और राज्य की भाजपा सरकारें पूरी तरह से दलित और समाज विरोधी हैं। उन्होंने कहा कि काकोरी में दलित को पेशाब चटवाने की घटना यह साबित करती है कि आरएसएस की विचारधारा समाज में भेदभाव और नफरत फैलाने वाली है।
अजय राय (Ajay Rai) ने कहा कि भाजपा सरकार में देशभर में दलितों और कमजोर वर्गों के साथ अत्याचार की घटनाएं बढ़ी हैं। आरएसएस के लोग समाज को तोड़ने का काम कर रहे हैं। यह सरकार जनता के हितों के बजाय नफरत की राजनीति पर टिकी है।
उन्होंने कांग्रेस सांसद इमरान मसूद के उस बयान पर प्रतिक्रिया देने से इनकार किया जिसमें मसूद ने शहीद भगत सिंह की तुलना हमास से की थी। अजय राय ने कहा कि मैंने वह बयान सुना नहीं है, इसलिए इस पर टिप्पणी करना उचित नहीं होगा।
सोना बेचकर दीवाली मनाने को मजबूर हुए लोग- Ajay Rai
त्योहारों के दौरान देश की आर्थिक स्थिति पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि सोना खरीदने का त्योहार था, लेकिन इस बार लोग दीवाली पर सोना बेचकर त्योहार मनाने को मजबूर हैं। यह सरकार की आर्थिक नीतियों की असफलता का प्रमाण है।
AIMIM नेता शौकत अली के बयान पर सवाल उठाते हुए अजय राय ने कहा कि हमारे यहाँ अब्दुल का पूरा सम्मान है। कांग्रेस में धर्म और जाति के आधार पर भेदभाव की कोई जगह नहीं है।
बिहार की राजनीति पर बोलते हुए अजय राय (Ajay Rai) ने कहा कि बिहार में अगर महागठबंधन की सरकार बनेगी तो हर वर्ग को सम्मान मिलेगा। लेकिन वर्तमान में नीतीश सरकार ने पूरे प्रदेश के युवाओं को बेरोजगार बना दिया है। उन्हें रोजगार देने के बजाय शराब की तस्करी और बिक्री में झोंक दिया गया है।
अजय राय (Ajay Rai) ने कहा कि कांग्रेस पार्टी आने वाले विधानसभा चुनावों में जनता की आवाज़ बनेगी और भाजपा व जदयू की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ पूरे दमखम से लड़ेगी।

