यूपी में इन दिनों बड़ी तेजी से वोटर लिस्ट स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) का कार्य चल रहा है। प्रत्येक जनपदों में BLO घर -घर जाकर SIR कार्य कर रही है, जबकि सरकार की तरफ से भी लगातार लोगों को एसआईआर करवाए जाने के प्रति जागरूक किया जा रहा है। ऐसे में इसको लेकर राजनैतिक दल भी अब तेजी से जुटते दिखने लगे है।
जहाँ पर अब वाराणसी में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्त्ता ग्रामीण एरिया में कैंप लगाकर SIR करवाने में जुट गई हैं। साथ ही वाराणसी के अजगरा विधान सभा को लेकर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के अहवान पर वोटर लिस्ट में नए मतदाताओं के नाम को जोड़ने और SIR प्रक्रिया को पूरा करवाए जाने और 2027 के चुनाव को देखते हुए स्पेशल 27 युवाओं की टीम SIR को लेकर तैनात किया गया है जिसका नाम PDA प्रहरी रखा गया है।
SIR को लेकर PDA प्रहरीलोगों को कर रहे जागरूक
दरअसल,वाराणसी में समाजवादी पार्टी की तरफ से बनाए गए स्पेशल 27 PDA प्रहरी जनपद के गांव – गांव जाकर लोगों को SIR करवाने और नए मतदाताओं का नाम वोटर लिस्ट में कैसे आए उसके प्रति जागरूकता के साथ उनकी मदद कर रहे है। इस दौरान सपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता इसके लिए बकायदा गांवों में कैंप लगाकर ग्रामीणों का SIR फॉर्म भर उनकी मदद में जुटे हुए है।

वहीं स्पेशल 27 PDA प्रहरी बनाए जाने को लेकर अंबेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय महासचिव सत्यप्रकाश सोनकर ने बताया कि आगामी 2027 के चुनाव को देखते हुए स्पेशल 27 PDA प्रहरी का गठन वाराणसी जनपद के लिए किया गया है। जो ग्रामीणों का एसआईआर फॉर्म को भर कर BLO के पास जमा कर ऊनकी मदद कर रहे हैं।

बिहार चुनाव को लेकर पार्टी ने SIR को बताया वजह
इस दौरान हाल में हुए बिहार विधानसभा में महागठबंधन को मिली हार को समाजवादी पार्टी के नेताओं ने सबसे बड़ी वजह एसआईआर को बताया है। उन्होंने अरोपे लगाया हैं कि ग्रामीण क्षेत्र से लाखों वोटरों का नाम एसआईआर के तहत वोटर लिस्ट से हटाया गया हैं। वही बिहार में महागठबंध की हार को देखते हुए समाजवादी पार्टी के नेताओं ने एसआईआर के प्रति लोगों को ज्यादा से ज्यादा जागरूक करने के लिए अब अपनी कमर कस ली है।

