Akhilesh in Varanasi: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव शुक्रवार को एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे। लाल बहादुर शास्त्री हवाई अड्डे पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इसके बाद उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कई अहम मुद्दों पर सरकार की नीतियों पर सवाल उठाए।
कुंभ आयोजन पर सरकार की नीयत पर सवाल
अखिलेश यादव (Akhilesh in Varanasi) ने कुंभ मेले को लेकर सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह आयोजन केवल देश-विदेश को दिखाने के लिए किया जा रहा है, जबकि इसके दौरान हुई भगदड़ की सच्चाई छिपाई जा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि भारी भरकम बजट का दावा किया जा रहा है, लेकिन उसकी पारदर्शिता पर संदेह बना हुआ है।
उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तंज कसते हुए कहा कि अगर इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत होता तो भगदड़ जैसी घटनाओं से बचा जा सकता था। सरकार के दावों पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि सरकार वास्तविक आंकड़ों को छुपा रही है और कुंभ में 50 की बजाय 60 करोड़ श्रद्धालुओं के आने का दावा कर रही है।
Akhilesh in Varanasi: केंद्रीय बजट को बताया निराशाजनक
हाल ही में पेश हुए केंद्रीय बजट की आलोचना करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार के वादों के बावजूद आम जनता में निराशा है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार अर्थव्यवस्था को शीर्ष स्थान पर लाने की बात तो कर रही है, लेकिन रोजगार सृजन में पूरी तरह विफल रही है।
उन्होंने (Akhilesh in Varanasi) महंगाई और बेरोजगारी को लेकर भी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि आम जनता के मुद्दों की अनदेखी की जा रही है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि सरकार जनता से जुड़े मुद्दों पर ध्यान देने के बजाय वक्फ बिल जैसे विषयों पर बहस छेड़ रही है।
प्रधानमंत्री की अमेरिका यात्रा पर तंज
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा पर प्रतिक्रिया देते हुए अखिलेश यादव (Akhilesh in Varanasi) ने कहा कि “विदेश दौरे तब फायदेमंद होते हैं जब वे देश के लिए आर्थिक लाभ लेकर आएं।” उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा, “पिछली बार प्रधानमंत्री अमेरिका से हीरा लेकर आए थे, इस बार कम से कम सोने की चेन ही ले आते।”
उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार के कार्यकाल में दलालों के जरिए अवैध रूप से लोगों को विदेश भेजा जा रहा है। डॉलर के मुकाबले रुपये की गिरती कीमत पर चिंता जताते हुए उन्होंने कहा कि कोविड के बाद से आम लोगों की आय में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई, जबकि महंगाई लगातार बढ़ रही है।
अपने वाराणसी दौरे के दौरान अखिलेश यादव ने विभिन्न मुद्दों पर सरकार को आड़े हाथों लिया और महंगाई, बेरोजगारी, कुंभ आयोजन और बजट पर सवाल उठाए। उन्होंने (Akhilesh in Varanasi) सरकार की नीतियों की आलोचना करते हुए इसे आम जनता के लिए विफल बताया।
Comments 1