Akhilesh Statement on Encounter: सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सुल्तानपुर में मंगेश यादव एनकाउंटर को लेकर भाजपा सरकार पर कड़ा प्रहार किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने उत्तर प्रदेश को फर्जी एनकाउंटर की राजधानी बना दिया है। यदि सरकार में समझ होती, तो चप्पल पहनकर एनकाउंटर नहीं किए जाते। अखिलेश ने कहा कि मंगेश की मां और बहन के आंसू भाजपा को दिखाई नहीं देते। कोई STF से सवाल करेगा? मठाधीश और माफिया में बहुत अंतर नहीं होता है।
Akhilesh Statement: सरकार डर फैलाने के लिए कर रही एनकाउंटर
अखिलेश यादव का कहना है कि सरकार डर का माहौल बनाने के लिए एनकाउंटर कर रही है। जानबूझकर लोगों को निशाना बनाकर उनकी हत्या की जा रही है। अधिकारी योजनाबद्ध तरीके से एनकाउंटर कर रहे हैं, और ऐसे अधिकारियों से कुछ और उम्मीद भी नहीं की जा सकती। उन्होंने कहा कि भाजपा किसी की नहीं होती, अयोध्या को भी ये लोग लूटने में लगे हुए हैं। अखिलेश ने ये बयान पार्टी कार्यालय में लखनऊ में दिया।
जहां लूट हो रही है, वहां विकास नहीं हो सकता
अखिलेश ने कहा कि अयोध्या तो सिर्फ एक जिला है, लेकिन पूरी प्रदेश में भाजपा लूट मचा रही है। उन्होंने अपनी पार्टी के नेताओं का धन्यवाद किया, जिन्होंने इस लूट का पर्दाफाश किया। जब अयोध्या जैसी पवित्र धरती पर लूट हो सकती है, तो सोचा जा सकता है कि ये और कहां-कहां लूट मचा रहे हैं। अखिलेश ने कहा, “क्या यही उनका जीरो टॉलरेंस है?” उन्होंने कहा कि वे विकास के विरोधी नहीं हैं, बल्कि अयोध्या में विश्वस्तरीय बुनियादी ढांचा चाहते हैं, जिसके लिए सही सोच और योजना की आवश्यकता है।
लूट की सूची सदन में रखी जाएगी
अखिलेश ने कहा कि अयोध्या में जहां-जहां लूट हुई है, उसकी सूची सदन में पेश की जाएगी। कुछ नाम सामने आ चुके हैं और अभी और नाम आने बाकी हैं। उन्होंने कहा कि सभी जानते हैं कि अयोध्या में जमीन का सर्किल रेट क्या है और अब इसे बढ़ाया जा रहा है। अखिलेश ने आरोप लगाया कि सरकार अपने करीबी लोगों को फायदा पहुंचाना चाहती थी।
भाजपा द्वारा चयनित एनकाउंटर और STF की भूमिका
अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि भाजपा और STF खास लोगों को चुनकर एनकाउंटर कर रही है। उन्होंने कहा कि मास्टरमाइंड को छोड़कर सिर्फ छोटे अपराधियों को निशाना बनाया जा रहा है। अखिलेश ने सीसीटीवी फुटेज की बात उठाते हुए कहा कि सरकार यह दिखाने में असफल रही है कि असली अपराधी कौन हैं। उन्होंने सरकार पर झूठी कहानियां गढ़ने का भी आरोप लगाया।
एनकाउंटर पर झूठी कहानी बनाई जा रही है: Akhilesh Statement
अखिलेश ने कहा कि सुल्तानपुर में मंगेश यादव और इंजीनियर हत्याकांड को लेकर झूठी कहानियां फैलाई जा रही हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ने फर्जी एनकाउंटर कर हत्या की है। उन्होंने नोएडा में जिम इंस्ट्रक्टर के एनकाउंटर का उदाहरण देते हुए कहा कि सरकार ऐसे झूठे एनकाउंटर कर रही है, जिसमें निर्दोष लोगों को निशाना बनाया जा रहा है।