समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) सोमवार को वाराणसी के बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचे। इस दौरान एयरपोर्ट पर सपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने उनका पुरे गर्म जोशी से स्वागत किया। सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव वाराणसी एक बाबतपुर एयरपोर्ट से ही मझवा के लिए रवाना हो गये। मझवा में अखिलेश यादव जनसभा को संबोधित करने वाले है। गौरतलब है कि अखिलेश यादव का वाराणसी आगमन मझवा में होने वाली जनसभा को संबोधित करने के लिए हुआ है।
Akhilesh Yadav के स्वागत में बड़ी संख्या में मौजूद रहे कार्यकर्ता
बताते चलें कि वाराणसी एयरपोर्ट पर बड़ी संख्या में मौजूदा कार्यकर्ताओं ने फूल-मालाओं और नारों के साथ उनका अभिनंदन किया। इसके बाद अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) मझवा के लिए रवाना हुए। जनसभा में वे क्षेत्रीय मुद्दों और समाजवादी पार्टी की नीतियों पर जनता से संवाद करेंगे।