आलिया भट्ट बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस हैं। हाल ही में उन्होंने अपने प्रोडक्शन हाउस के जरिए प्रॉपर्टी में मोटी रकम लगाई है। एक्ट्रेस ने अप्रैल के महीने में बांद्रा में कई घर खरीदे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अभिनेत्री ने 2,497 वर्ग फुट में फैले बांद्रा वेस्ट के एक अपार्टमेंट के लिए 37.80 करोड़ रुपये का भुगतान किया है। इस प्रॉपर्टी को उनके प्रोडक्शन हाउस, इटरनल सनशाइन प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड के नाम से खरीदा गया है। एक समाचार पोर्टल के अनुसार, यह अपार्टमेंट एरियल व्यू कोऑपरेटिव हाउसिंग सोसाइटी पाली हिल में स्थित है। रिपोर्ट्स के अनुसार उन्होंने कथित तौर पर 2.26 करोड़ रुपये की स्टांप ड्यूटी का भुगतान भी किया है। यह सेल एग्रीमेंट 10 अप्रैल, 2023 को पंजीकृत हुआ है।
अपनी बहनों को गिफ्ट किए घर
रिपोर्ट्स की मानें तो आलिया ने दो और घर खरीदे हैं, जिन्हें उन्होंने अपनी बहन शाहीन को गिफ्ट किया है। आलिया ने एक प्राइज सर्टिफिकेट के जरिए ऐसा किया है। एक साइट की मानें तो, आलिया का खरीदा ये दूसरा घर 7.68 करोड़ का है, जो कि एबी नायर रोड, जुहू के जीजी अपार्टमेंट में है। बहन को गिफ्ट किया पहला घर 1,197 स्क्वायर फीट का है वहीं दूसरा फ्लैट 889.75 स्क्वायर फीट में फैला है। इन घरों के लिए भी आलिया ने 30.75 लाख की स्टाम्प ड्यूटी भरी है। इनके साथ एक्ट्रेस को एक कार पार्किंग स्लॉट मिला है। आलिया ने ये सभी प्रॉपर्टीज अपने प्रोडक्शन हाउस एटर्नल सनशाइन प्रोडक्शन के नाम से खरीदी हैं।
आलिया-रणबीर का नया घर
आलिया अक्सर ही रणबीर के साथ अपने नए घर का दौरा करती रहती हैं। उनके नए घर का कंस्ट्रक्शन जारी है, जिसका लगभग आधा काम पूरा हो चुका है। बताया जा रहा है कि आलिया और रणबीर का नया आशियाना 8 मंजिलों का होने वाला है, जिसमें इनडोर स्विंमिंग पूल, जिम, स्पा, ऑफिस स्पेस, प्लेइंग एरिया और पार्किंग जैसी सभी सुविधाएं मौजूद होगी। ये भी कहा जा रहा है कि रणबीर कपूर की मां नीतू कपूर भी इसी घर में रहेंगी।
तेजी से हो रहा करियर में इजाफा
बता दें कि आलिया भट्ट को आज के वक्त में बॉलीवुड की सबसे कामयाब एक्ट्रेसेज में गिना जाता है। करण जौहर की फिल्म Student of the Year से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद आलिया भट्ट के करियर का ग्राफ बहुत तेजी से ऊपर गया है। उनकी पिछली ज्यादातर फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही हैं और अब फैंस को उनकी अगली फिल्म का इंतजार है जिसमें वह रणवीर सिंह के साथ काम करती नजर आएंगी।
Anupama Dubey