Amroha से सामने आया एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो देखकर पहली नजर में यही लगता है कि यह कोई स्टंट शो या ‘खतरों के खिलाड़ी’ का सेट होगा, लेकिन हकीकत इससे बिल्कुल अलग है। वायरल वीडियो अमरोहा (Amroha) मार्ग की एक आम सड़क का है, जहां शुक्रवार सुबह हल्की बूंदाबांदी के बाद हालात अचानक बेकाबू हो गए। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि सड़क पर चल रहे बाइक सवार एक के बाद एक फिसलते जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, इस दौरान करीब 12 बाइक सवार सड़क पर गिर पड़े, जबकि 20 से ज्यादा लोग मामूली रूप से घायल हो गए।
दरअसल, अमरोहा (Amroha) मार्ग से गुजर रही चीनी मिल से निकलने वाली मैली (गन्ने की गाद) ट्रैक्टर-ट्रॉलियों के जरिए किसानों के खेतों तक पहुंचाई जाती है। इसी दौरान बड़ी मात्रा में मैली सड़क पर गिर गई थी। सूखी हालत में यह ज्यादा नुकसानदेह नहीं दिखी, लेकिन हल्की बारिश पड़ते ही सड़क पर फिसलन इतनी बढ़ गई कि बाइक सवारों का संतुलन पूरी तरह बिगड़ गया।
Amroha:बाइक सवार अचानक फिसलकर सड़क पर गिर पड़ते
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मार्ग पर पहले भी मैली गिरने की शिकायतें होती रही हैं, लेकिन इस बार बारिश ने हालात और खतरनाक बना दिए। वायरल वीडियो में कुछ लोग खुद को संभालते दिखे, तो कई बाइक सवार अचानक फिसलकर सड़क (Amroha) पर गिरते नजर आए। हादसों की सूचना मिलते ही चीनी मिल प्रबंधन हरकत में आया। मिल की दमकल गाड़ी मौके पर पहुंची और सड़क पर पानी का छिड़काव कराया गया, जिससे मैली हटाई जा सके। इसके बाद जाकर यातायात सामान्य हो सका और लोगों ने राहत की सांस ली।
फिलहाल वायरल हो रहे इस वीडियो ने एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं कि आखिर सड़क (Amroha) सुरक्षा को लेकर जिम्मेदारियां कितनी गंभीरता से निभाई जा रही हैं। क्या सड़कें सिर्फ वाहनों के लिए हैं, या फिर ऐसे खतरनाक प्रयोगों के लिए?

