एक्टर अनुपम खेर की मां दुलारी खेर ने PM मोदी की डिग्री’ पर सवाल उठाने वालों को जमकर खरी खोटी सुनाई है। उन्होंने कहा, ‘पीएम मोदी इतना काम कर रहे हैं, लोगों के साथ उठ बैठ रहे हैं, क्या वे पढ़े लिखे नहीं हैं?’ उनका कहना है कि पढ़ाई लिखाई से कुछ नहीं होता, दिमाग होना ज़रूरी है।
पीएम मोदी की डिग्री सार्वजनिक करने की मांग करने वालों को दुलारी ने जवाब दिया है। पिछले दिनों दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने कहा था कि देश को एक पढ़े-लिखे प्रधानमंत्री की आवश्यकता है। जिसके बाद विपक्षी दल लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिग्री सार्वजनिक करने की मांग कर रहे हैं।
एक्टर अनुपम खेर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक विडियो शेयर किया है, जिसमें वे अपनी मां दुलारी और भाई राजू खेर के साथ सुबह चाय पर बैठे नजर आ रहे हैं। इस दौरान सामने टीवी चल रहा है, जिसमें प्रधानमंत्री की स्पीच चल रही है।
तभी अनुपम अपनी मां से कहते हैं, ‘मम्मी आज कल लोग कह रहे हैं कि मोदी जी पढ़े लिखे नहीं हैं।’ इसके जवाब में मां ने कहा, ‘जो करोड़ो लोगों को सिखा दे, वो पढ़ा लिखा नहीं है? तुम पढ़ा लो उसको, तुम जैसे 10 को पढ़ा देगा वो।।आज कल पढ़े लिखों में भी दिमाग नहीं होता है इसलिए पढ़ाई नहीं दिमाग जरूरी है।’
माताश्री दुलारी का प्रधानमंत्री @narendramodi जी की पढ़ाई पर जानबूझकर उठते बेवक़ूफ़ाना सवालो का सटीक जवाब।जय हो।😂👏😎 #DulariRocks pic.twitter.com/PitXGW20Gp
— Anupam Kher (@AnupamPKher) April 7, 2023
बता दें कि अनुपम खेर और उनकी मां दुलारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बहुत बड़े प्रशंसक हैं। अनुपम खेर आए दिन उनके विडियोज सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं।