वाराणसी। ज्ञानवापी ASI सर्वे मामले में कोर्ट ने ASI टीम के प्रति अपनी नाराजगी व्यक्त की है। ज्ञानवापी परिसर में पुरातात्विक सर्वेक्षण की टीम ने चप्पे का सर्वे किया है। जिसे पेश करने के लिए कोर्ट ने ASI टीम को एक अंतिम बार दस दिनों का समय दिया है। सौ दिनों से भी ज्यादा चले इस सर्वे का काम लगभग पूरा हो गया है। जिसे कोर्ट में पेश करने के लिए 17 नवंबर की तारीख निर्धारित थी। लेकिन इसमें अभी कुछ अपडेट शामिल नहीं हो पाए थे। जिसके लिए एएसआई की टीम ने कोर्ट से 15 दिनों की और मोहलत मांगी थी। जिस पर कोर्ट ने दस दिनों का और समय दिया है।
वाराणसी जिला जज डॉ० अजय कृष्ण विश्वेश की अदालत में शुकवार को रिपोर्ट दाखिल किया जाना था। लेकिन रिपोर्ट दाखिल नहीं हो पाया। एएसआई की टीम ने इसके लिए 15 दिनों का अतिरिक्त समय मांगा। जिस पर शनिवार को सुनवाई हुई। जिल जज की कोर्ट ने रिपोर्ट दाखिल करने के लिए समय की मांग वाली याचिका को मंजूरी दे दी। कोर्ट ने इसके लिए 10 दिन का अतिरिक्त समय दिया है।
ASI टीम 24 जुलाई से लगातार कर रही सर्वे
बता दें कि वाराणसी जिला जज कोर्ट ने 21 जुलाई को ज्ञानवापी परिसर में पुरातात्विक सर्वेक्षण सर्वे कराने के आदेश दिए थे। ASI की टीम ने 24 जुलाई से सर्वे का काम लगातार शुरू किया। ASI ने बीते दो नवम्बर को सर्वे पूरा कर लिया था। कोर्ट ने 17 नवंबर को अपनी रिपोर्ट दाखिल करने के लिए समय दिया था। अब टीम ने फिर से समय बढ़ाने की मांग की है। जिसके लिए कोर्ट ने नाराजगी जाहिर करते हुए 10 दिनों का अतिरिक्त समय दिया है।