वाराणसी (Varanasi) के हरहुआ क्षेत्र में शनिवार को हुए सड़क दुर्घटना में घायल हुए ऑटो चालक देवीशंकर राय की बुधवार को बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना के बाद से उनके परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है, जबकि स्थानीय पुलिस चौकी पर अतिरिक्त बल तैनात कर दिया गया है ताकि किसी तरह का हंगामा न हो।
घटना बड़ागांव थाना क्षेत्र के भटौली निवासी 55 वर्षीय देवीशंकर राय के साथ हुई। वे शनिवार को अपनी ऑटो से हरहुआ चौराहा पार कर रहे थे, तभी राजातालाब इंस्पेक्टर अजीत कुमार वर्मा की कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद देवीशंकर गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें एम्बुलेंस से इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।
घटना के बाद, स्थानीय लोगों ने इंस्पेक्टर अजीत कुमार वर्मा के साथ मारपीट की। पुलिस के पहुंचने पर भी भीड़ नहीं मानी और इंस्पेक्टर को गाली देने के साथ ही जमकर पिटाई की। इस घटना के बाद देवीशंकर के भतीजे आयुष ने इंस्पेक्टर के खिलाफ और अजीत कुमार वर्मा ने मारपीट करने वाले 8-10 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।
देवीशंकर राय का परिवार आर्थिक रूप से भी संघर्ष कर रहा था। उनका बेटा मुंबई में रहकर ऑटो चलाता है, जबकि बेटी की शादी हो चुकी है और वह अपने ससुराल में रहती है। करीब तीन साल पहले उनकी पत्नी का निधन हो चुका था, और देवीशंकर राय अकेले ही अपना जीवन यापन कर रहे थे।
मृतक के घर पहुंचने के बाद परिवार वालों का बुरा हाल हो गया और रोते हुए उनकी मौत पर शोक व्यक्त किया। पुलिस ने सुरक्षा के मद्देनजर हरहुआ पुलिस चौकी पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया था, साथ ही क्यूआरटी की गाड़ी को भी चौकी पर मौजूद किया गया था।