Ayodhya Ram Temple: अयोध्या में 22 जनवरी को प्रस्तावित भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दौरान वाराणसी जनपद में भी विभिन्न कार्यक्रम होंगे। इस दौरान जनपद में शहर से लेकर गांव तक विशेष स्वच्छता अभियान चलेगा। इसकी जानकारी जिलाधिकारी एस० राजलिंगम ने शुक्रवार को राइफल क्लब में अधिकारियों संग बैठक में दी। जिलाधिकारी ने इसके संबंध में अधिकारियों को निर्देश भी दिए।
जिलाधिकारी ने 14 से 22 जनवरी तक शहरी क्षेत्र में विशेष स्वच्छता अभियान हेतु ठोस कार्ययोजना बनाकर उसके अनुसार व्यापक साफ-सफाई कराये जाने हेतु अपर नगर आयुक्त को निर्देशित किया। इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्रों में भी जिला पंचायत राज अधिकारी को कार्ययोजना बनाकर विशेष साफ सफाई अभियान चलाए।
जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि स्कूलों, कॉलेज, आंगनबाड़ी केंद्रों में भी इस दौरान [Ram Temple] स्वच्छता अभियान एवं लाइटिंग कराई जाए। उन्होंने विशेष स्वच्छता अभियान में समस्त अधिकारियों की भी ड्यूटी लगाई जाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर समस्त सरकारी भवनों को सजाये जाने, समुचित लाइटिंग आदि के साथ ही व्यापक साफ सफाई अभियान चलाए जाने के निर्देश दिए।
Ayodhya Ram Temple: बनारस में मनेगा दीपोत्सव
जिलाधिकारी ने कहा कि 22 जनवरी को प्रत्येक गांव, स्कूल, शहरी क्षेत्र में घर-घर दिए जलाकर दीपोत्सव मनाए जाएं। उन्होंने कहा कि मंदिरों के आसपास व्यापक साफ सफाई के साथ ही प्लास्टिक के थैले पूरी तरह से प्रतिबंधित किया जाए। सड़कों से अवैध ठेले खोमचे आदि को हटा लिया जाए। जनपद के साथ ही अन्य जनपदों से अयोध्या जाने वाली बसों/वाहनों के लिए समुचित रूट डायवर्जन तैयार कर लिया जाए। समस्त संबंधित अधिकारीगण बैठक कर ठोस कार्ययोजना बनाकर तदनुसार समुचित कार्यवाही सुनिश्चित करें।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी, एडीएम (एफ/आर), एडीएम सिटी, एडीएम प्रशासन, क्षेत्रीय सांस्कृतिक अधिकारी सुभाष चंद्र यादव, डीआईओएस, बीएसए, संबंधित ईआरओ सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।