Ayodhya Special Trains : अयोध्या में रामलला के विराजते ही काशी से अयोध्या का जुड़ाव तेजी से होगा। इससे पर्यटकों की आमद दोनों शहरों में बढ़ जाने की उम्मीद है। इसके लिए रेलवे ने भी तैयारी शुरू कर दी है। सब कुछ ठीक रहा तो आने वाले समय में शिवपुर से अयोध्या के बीच आठ से दस कोच वाली ट्रेन का संचालन शुरू कर दिया जायेगा। राम मंदिर में दर्शन शुरू होते ही वाराणसी में आने वाले दर्शनार्थी भगवान राम के जन्मस्थली [Ayodhya Special Trains] भी जरूर जायेंगे।
इसके लिए पूर्व में रेलवे की ओर से वाराणसी-अयोध्या [Ayodhya Special Trains] व प्रयागराज के लिए कारिडोर तैयार की जा रही थी। अयोध्या में रामलला के दर्शन करने आए भक्त बिना काशी आये वापस अपने गंतव्य को नहीं जायेंगे। इसके लिए रोडवेज ने तो सड़क मार्ग से बसों के अतिरिक्त संचालन की तैयारी पूरी कर ली है। अब रेलवे की ओर से भी तैयारी बोर्ड लेवल से की जा रही है।
4 घंटे में पहुचाएगी अयोध्या, किया जा चुका है ट्रायल
पहले शिवपुर से अयोध्या के लिए पांच कोच वाली ट्रेन [Ayodhya Special Trains] का ट्रायल लिया जा चुका है। यह ट्रेन शिवपुर से सुबह भोर में चार बजे के लगभग अयोध्या के लिए रवाना हुई, जो चार घंटे का सफर पूरी कर अयोध्या पहुंची। उसी दिन शाम को यह ट्रेन वाराणसी के लिए संचालित हुई। ट्रायल सफल रहा। सूत्रों की मानें तो 22 जनवरी के बाद बोर्ड के अधिकारियों से हरी झंडी मिलने के बाद इस ट्रेन को नियमित संचालित किया जा सकता है। पांच के बदले कोच की संख्या ज्यादा होगी।
Ayodhya Special Trains : वाराणसी के रास्ते चलेंगी 346 विशेष ट्रेनें
विश्व के केंद्र बिंदु अयोध्या में श्रीराम भक्तों की जुटान को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने 346 विशेष ट्रेन [Ayodhya Special Trains] चलाने का निर्णय लिया है। खास बात यह है कि 26 जनवरी से एक मार्च तक संचालित कुछ गाड़ियां वाराणसी के रास्ते अयोध्या के लिए प्रस्थान करेगी। रेलवे प्रशासन के अनुसार, विशेष ट्रेनों के रूट को लेकर विस्तृत जानकारी जल्द ही जारी कर दिया जाएगा। फिलहाल, इसकी बुकिंग शुरू हो गई है।