Azamgarh : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को उत्तर प्रदेश के दौरे के दूसरे दिन वाराणसी से आजमगढ़ पहुंचे। उन्होंने यूपी समेत महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, दिल्ली, पंजाब, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश जैसे देश के सात राज्यों को 34,676 करोड़ रुपये की 782 विकास परियोजनाओं की सौगात दी। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्ननाथ समेत बीजेपी के कई बड़े नेता और कार्यकर्ता शामिल रहे। पीएम मोदी ने इस दौरान पीएम आजमगढ़ [Azamgarh] और पूर्वांचलवासियों को मंदूरी एयरपोर्ट समेत राजा सुहेलदेव राज्य विश्वद्यालय और कई परियोजनाओं की सौगात दी है।
इतना ही नहीं पीएम मोदी ने नागरिक उड्डयन मंत्रालय की 9,804 करोड़ की 15 परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। ऐसे में आजमगढ़ [Azamgarh] के दौरे में पीएम मोदी ने कुल 42 हजार करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। साथ ही जनसभा करके लोकसभा चुनाव के लिए जनता से समर्थन भी मांगा। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा आज आजमगढ़ का सितारा चमक रहा है।

पीएम मोदी ने आजमगढ़ [Azamgarh] से यूपी सहित देश के सात राज्यों को जिन हजारों-करोड़ों की परियोजनाओं की सौगात दी है। उनमें 34,676 करोड़ रुपये की 782 विकास परियोजनाओं की सौगात दी। इसमें भारतीय रेलवे की 8,176 करोड़ की 11 परियोजनाएं, पीएम जल शक्ति मंत्रालय की 1114 करोड़ की तीन परियोजनाएं, सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की पांच परियोजनाएं, वास और शहरी मंत्रालय की 264 करोड़ की दो परियोजनाएं शामिल है।
इसके साथ ही इन परियोजनाओं में आवास और शहरी मंत्रालय की 264 करोड़ की दो परियोजनाएं, ग्रामीण विकास मंत्रालय की 744 परियोजनाएं, स्टेट सेक्टर की दो परियोजनाएं और बुनियादी ढांचों से संबंधित कई परियोजनाएं शामिल हैं। इस दौरान पीएम मोदी ने मंदुरी एयरपोर्ट आजमगढ़ और महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय का लोकार्पण भी किया और इसके बाद जनसभा को संबोधित किया।
बता दें कि काशी, आजमगढ़ के दौरे से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूपी और बिहार के साथ ही दक्षिण भारत का राजनीतिक समीकरण साधा। पीएम ने जनसभा को संबोधित करते हुए विकास का संदेश दिया। 2019 के लोकसभा चुनाव में जिन सीटों पर भाजपा को हार का सामना करना पड़ा था, वहां की जनता से समर्थन मांगा।
Azamgarh : आइए जानते हैं इन परियोजनाओं के बारे में
प्रधानमंत्री मोदी ने देश भर में 9800 करोड़ रुपये से अधिक की 15 हवाईअड्डा [Azamgarh] परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इसमें पुणे, कोल्हापुर, ग्वालियर, जबलपुर, दिल्ली, लखनऊ, अलीगढ़, आज़मगढ़, चित्रकूट, मुरादाबाद, श्रावस्ती और आदमपुर हवाई अड्डों के 12 नए टर्मिनल भवनों को शामिल किया गया है।
इस दौरान पीएम मोदी ने कडप्पा, हुबली और बेलगावी हवाई अड्डों के तीन नए टर्मिनल भवनों की आधारशिला रखी।
जिन 12 नए टर्मिनल भवनों का पीएम मोदी ने लोकार्पण किया है उसके द्वारा संयुक्त क्षमता सालाना 620 लाख यात्रियों को सेवा मिलेगी जबकि जिन तीन टर्मिनल भवनों की आधारशिला रखी है, उनके पूरा होने के बाद इन हवाई अड्डों की संयुक्त यात्री प्रबंधन क्षमता बढ़कर 95 लाख यात्री प्रति वर्ष हो जाएगी।
इन टर्मिनल भवनों में अत्याधुनिक यात्री सुविधाएं हैं और ये डबल इंसुलेटेड रूफिंग सिस्टम, ऊर्जा बचत के लिए कैनोपी का प्रावधान, एलईडी लाइटिंग आदि जैसी विभिन्न सुविधाओं से भी सज्जित हैं।
अपने अगम्गढ़ दौरे में पीएम नरेन्द्र मोदी ने लखनऊ और रांची में लाइट हाउस परियोजना (एलएचपी) का उद्घाटन किया, जिसके तहत आधुनिक आधारभूत संरचना के साथ 2000 से अधिक किफायती फ्लैट बनाए गए हैं। इन एलएचपी में नियोजित नवीन निर्माण तकनीक परिवारों को एक सतत और भावी जीवन का अनुभव प्रदान करेगी।
इसके अलावा प्रधानमंत्री [Azamgarh] ने उत्तर प्रदेश में 19,000 करोड़ रुपये से अधिक की अनेक सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इसमें चार लेन की लखनऊ रिंग रोड के तीन पैकेज और एनएच-2 के चकेरी से इलाहाबाद खंड को छह लेन का बनाना शामिल है।
प्रधानमंत्री रामपुर-रुद्रपुर के पश्चिमी हिस्से के चार लेन मार्ग की आधारशिला भी रखी। जिसमें कानपुर रिंग रोड को छह लेन का बनाने और एनएच-24बी/एनएच-30 के रायबरेली-प्रयागराज खंड को चार लेन करने के दो पैकेज शामिल हैं।
सड़क योजना के तहत निर्मित 3700 करोड़ रुपये से अधिक की लगभग 744 ग्रामीण सड़क परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित किया गया।
प्रधानमंत्री ने लगभग 8200 करोड़ रुपये की अनेक रेल परियोजनाओं [Azamgarh] का उद्घाटन, लोकार्पण और शिलान्यास किया। जिससे उत्तर प्रदेश में रेल आधारभूत संरचना मजबूत होगी। उन्होंने अनेक प्रमुख रेल खंडों के दोहरीकरण और विद्युतीकरण का लोकार्पण किया।
इसके अलावा, प्रधानमंत्री प्रयागराज, जौनपुर और इटावा में अनेक सीवेज उपचार संयंत्रों और ऐसी अन्य परियोजनाओं का भी उद्घाटन और लोकार्पण भी किया है।