आजमगढ़ जनपद (Azamgarh) में उपनिबंधक कार्यालय सगड़ी के नवनिर्मित भवन का शनिवार को प्रदेश के स्टांप पंजीयन एवं न्यायालय शुल्क मंत्री ने ऑनलाइन उद्घाटन किया। बताते चलें कि उप निबंधन कार्यालय सगड़ी का भवन 1935 में स्थापित हुआ था जो अब काफी जर्जर और जीर्ण शीर्ण हो चुका था। कार्यालय में अधिकारी, कर्मचारी एवंआम जनता को भी बैठने की पर्याप्त व्यवस्था नहीं थी, जिसके चलते शासन ने नवीन भवन की स्थापना के निर्देश दिए थे।
Azamgarh: भवन का और भी विस्तार किए जाने का निर्देश
इसके तहत 2021 से 2023 तक नवीन भवन निर्माण हेतु कुल 28,65,000 रुपए का बजट आवंटित किया गया, जिससे नवीन भवन (Azamgarh) का निर्माण हुआ। नवीन भवन का और भी विस्तार किए जाने का निर्देश दिया गया है ,ताकि फ्रंट ऑफिस के रूप में सगड़ी उप निबंधक कार्यालय जन उपयोगी सिद्ध हो। गोरखपुर क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय ने स्टाम्प पंजीयन व न्यायालय शुल्क मंत्री की ओर से फीता काट कर कार्यालय का उद्घाटन किया।
उद्घाटन के पूर्व वैदिक मंत्रोच्चार के बीच उपमहानिरीक्षक निबंधन आजमगढ़ मंडल (Azamgarh) अविनाश पांडेय ने विधि विधान से गणेश पूजा की ।इस अवसर पर पिंकी शुक्ला और उनके साथ उनकी गायन टीम की बालिकाओं ने मंगल गान एवं गणेश वंदना प्रस्तुत किया ।संपूर्ण कार्यालय भवन की आकर्षक साज सज्जा उपनिबंधक सगड़ी प्रदीप सिंह की देखरेख में की गई ।
इस अवसर पर सगड़ी की पूर्व विधायिका वंदना सिंह ,क्षेत्रीय उपाध्यक्ष गोरक्ष धाम अरविंद जायसवाल, विधान परिषद सदस्य विक्रांत सिंह “रिशु” ,मंडल अध्यक्ष जीयनपुर प्रेमभूषण सिंह, मंडल अध्यक्ष अजमतगढ़ मनोज श्रीवास्तव वरिष्ठ भाजपा नेता जयप्रकाश सिंह दिवाकर ब्लॉक प्रमुख आजमगढ़ मनीष मिश्रा उर्फ “पिंटू” के अलावा मंडल के सभी सहायक महानिरीक्षक निबंधन तथा मंडल के सभी उपनिबंधक समेत बड़ी संख्या में क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे।
इस मौके (Azamgarh) पर जनपद के अपर जिला अधिकारी (वित्त राजस्व )जो कि जिला निबंधक भी है, उनकी अनुपस्थिति लोगों को खल रही थी। समारोह के अंत में आजमगढ़ मंडल के उप महानिरीक्षक निबंधन अविनाश पांडेय सहायक महानिदेशक निबंधन राजेश कुमार उप निबंधक सगड़ी प्रदीप सिंह सहायक महा निरीक्षक निबंधन बलिया राजेंद्र त्रिपाठी,सहायक महानिरीक्षक निबंधन मऊ राकेश सिंह,सहायक महानिरीक्षक निबंधन महराजगंज आलोक शुक्ल,उपनिबंधक महराजगंज कमलेश चंद वर्मा ने प्रदेश के स्टाम्प पंजीयन व न्यायालय शुल्क मंत्री के प्रति अपना आभार व्यक्त किया।