Badtouch: आदमपुर थाना क्षेत्र के प्रहलादघाट क्षेत्र में पीजी के मालिक ने एक छात्रा को बैड टच (Badtouch) किया है। छात्रा ने जिसकी शिकायत पुलिस से की है। जिसके बाद पुलिस ने पीजी संचालक को हिरासत में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, वाराणसी के प्रतिष्ठित गर्ल्स महाविद्यालय में पढ़ने वाली युवती ने आदमपुर पुलिस चौकी पर अपने साथ छेड़खानी (Badtouch) की तहरीर दी है। युवती ने हॉस्टल संचालक पर गंभीर आरोप लगाए हैं। जिसके बाद पुलिस हॉस्टल संचालक को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ कर रही है। छात्रा के मुताबिक, पहले भी वह कई लड़कियों के साथ छेड़खानी कर चुका है। वहीँ सूत्रों के मुताबिक, उक्त व्यक्ति अवैध रूप से हॉस्टल का संचालन कर रहा है और उसकी एक राजनीतिक पार्टी में भी अच्छी घुसपैठ है।

आदमपुर पुलिस चौकी में दी गयी तहरीर में युवती ने बताया कि वह प्रहलाद घाट इलाके में मनीष अग्रहरि के पीजी में रहती हूं। यहां अन्य लड़कियां भी रहती हैं। छात्रा का आरोप है कि वह बुधवार की सुबह 6 बजे अपने रूम में सो रही थी। उसी समय मनीष अग्रहरि उसके रूम में आया और उसके सीने पर हाथ रख दिया। वह उठी तो वह सकपका के वहां भाग गया।
Badtouch: पुलिस कर रही पूछताछ
छात्रा की तहरीर पर आला अधिकारियों को सूचित करते हुए चौकी प्रभारी आदमपुर ने तत्परता दिखाते हुए पीजी संचालक को हिरासत में ले लिया। बता दें कि इस दौरान पीजी संचालक और उसके पिता छात्राओं से माफी-मांगते और तहरीर वापस लेने की बात भी करते देखे गए। फिलहाल पुलिस तहरीर के आधार पर अग्रिम कार्रवाई कर रही है। चौकी इंचार्ज आदित्य सिंह ने बताया कि युवती की तहरीर पर पीजी संचालक को हिरासत में लिया गया है और उसे थाने ले जाया गया। आरोप के अनुसार पूछ्ताछ के बाद मुकदमा दर्ज किया जा रहा।