वाराणसी | ईद-उल-अजहा यानी बकरीद (Bakrid) का पर्व इस बार 29 जून गुरुवार को मनाया जाएगा। बकरीद के पर्व पर कुर्बानी के लिए देशभर के बकरा मंडी सज गए हैं। ऐसे में बकरीद (Bakrid) को देखते हुए बकरामंडियों में बकरे की खरीद-फरोख्त व डिमांड दिन-पर-दिन बढ़ती जा रही है। वहीं बात अगर उनके दामों की करें तो बकरों के दाम मंडियों में आसमान छू रहें हैं।
वहीं वाराणसी के बेनियाबाग बकरा मंडी में बकरीद (Bakrid) के मौके पर आए एक खास बकरे की चर्चा पूरे पूर्वांचल में है। इस बकरे को सिर्फ खरीदने ही नहीं बल्कि इसे देखने के लिए भी लोग मंडी में जा रहें हैं।
अब इस बकरे को कुदरत का करिश्मा कहें या चमत्कार जो भी है लेकिन है अजूबा। जहां एक ओर लोग इस बकरे को खरीदने के लिए उत्हासित हैं वहीं इसे देखने के लिए लोग वाराणसी (Bakrid) के आस-पास के जिलों से पहुंच रहे हैं और इसकी एक झलक पाने के लिए लोग वहां जा रहे हैं।
Bakrid : बकरे की पीठ पर एक तरफ मुहम्मद और दूसरी तरफ अल्लाह लिखा हुआ
इस बरबरा नस्ल वाले बकरे की खास बात यह है कि इसके पीठ की एक तरफ मुहम्मद और दूसरी तरफ अल्लाह लिखा हुआ है। इस बकरे की डिमांड बकरा मंडी में काफी ज्यादा है।
वहीं बकरीद (Bakrid) पर वाराणसी के बेनियाबाग बकरा मंडी में आए आजमगढ़ के पी. कुमार इस बकरे के मालिक हैं और वह बरबरा नस्ल के बकरे को लेकर वाराणसी में बिक्री के लिए पहुंचे हैं। मुहम्मद अल्लाह लिखे इस बकरे को देख हर कोई हैरान व आश्चर्य है और सभी इसे खरीदने की चाह रख रहें हैं।
बरबरा नस्ल के इस बकरे के डिमांड को देखते हुए बकरे के मालिक ने इसकी कीमत 6 लाख रूपये तय की है वहीं अब तक इस मंडी में इसकी कीमत 4 लाख रूपये पहुंच चुकी है।
May You Read : फ्लिपकार्ट के डिलीवरी बॉय के खिलाफ दर्ज थे गैंगस्टर समेत कई मुकदमे
इस खास बकरे को मालिक ने इसे 6 लाख रूपये वाले बकरे को बेचने से इंकार कर दिया और ऐसा कहा है कि जो व्यक्त्ति इसे कुर्बानी के लिए ले जाना चाहते हैं उन्हें 6 लाख रूपये की कीमत का भुगतान करना होगा। वहीं, बकरे के मालिक ने एक बकरे को लेकर एक ऐसा ऐलान किया है जिसे सुनकर हर मुस्लिम समाज के लोग बकरा मालिक की सराहना कर रहें।
बकरे के मालिक पी.कुमार ने मंडी में खुला ऐलान किया है, कि यदि को इस बकरे को कुर्बानी की जगह पालने के लिए लेगा तो वह इस नायब बकरे को मात्र 3 लाख रुपए में ही दे देंगे।