Bangladesh Government Crisis: पड़ोसी देश बांग्लादेश में एक महीने से अधिक समय से विरोध प्रदर्शन चल रहा है। लेकिन सोमवार को वहां का तख्ता ही पलट गया जब बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना अपने पद से इस्तीफा देकर भारत आ गई है। वहीं बांग्लादेश में कानून व्यवस्था की स्थिति को देखते हुए BSF ने भारत-बांग्लादेश सीमा (Bangladesh Government Crisis) पर हाई अलर्ट जारी कर दिया है। वहीं बीएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी है कि बीएसएफ डीजी पश्चिम बंगाल (कलकत्ता) पहुंच गए हैं।
Bangladesh Government Crisis: भारत-बांग्लादेश बॉर्डर पर जारी हुआ हाई अलर्ट
शेख हसीना के भारत आने के बाद बांग्लादेश की कानून व्यवस्था अब सेना के हाथों में है। भारत और बांग्लादेश की सीमा 4,096 किलोमीटर लंबी है। बीएसएफ ने बॉर्डर की सभी इकाइयों पर अलर्ट जारी किया गया है।
दरअसल, जब प्रदर्शनकारियों ने आरक्षण विरोध प्रदर्शनों के बीच शेख हसीना (Bangladesh Government Crisis) के इस्तीफे की मांग की और उनके भवन पर हमला कर दिया तब वह इस्तीफा देने के बाद अपनी बहन के साथ राजधानी ढाका से सुरक्षित स्थान के लिए निकल गईं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हजारों प्रदर्शनकारियों (Bangladesh Government Crisis) ने पीएम के आवास पर धावा बोल दिया। भारत सरकार ने यात्रा परामर्श जारी करते हुए अपने नागरिकों को फिलहाल बांग्लादेश की यात्रा करने से बचने की सलाह दी है।