एंटरटेनमेंट से भरपूर रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ के टेलीविजन वर्जन के साथ ही ओटीटी वर्जन भी काफी फेमस है। विवादों से भरे होने के बाद भी लोगों में इस शो के लिए जबरदस्त क्रेज बना रहता है। कुछ दिनों पहले एक वीडियो सामने आया था, जिसमें सलमान खान ने ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ को होस्ट करने की बात कन्फर्म की थी। अब कंटेस्टेंट्स की संभावित लिस्ट भी सामने आ गई है, जिसमें सोशल मीडिया स्टार से लेकर कई पॉपुलर चेहरे शामिल हैं।
बिग बॉस ओटीटी में नजर आएंगे ये कंटेस्टेंट्स!
पूजा गौर बिग बॉस ओटीटी 2 में आ सकती हैं नजर
पूजा गोर एक फेमस टीवी एक्ट्रेस हैं। उन्होंने पॉपुलर शो ‘मन की आवाज़ प्रतिज्ञा’ में ‘प्रतिज्ञा’ का रोल प्ले कर घर-घर में पहचान बनाई थी। पूजा साल 2014 में रियलिटी शो ‘फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 5’ की भी कंटेस्टेंट रही थीं। पूजा गौर के बिग बॉस ओटीटी 2 के कंटेस्टेंट के तौर पर नजर आने के कयास लगाए जा रहे हैं।
संभावना सेठ बिग बॉस ओटीटी 2 में कंटेस्टेंट हो सकती हैं
इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है कि संभावना सेठ एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की सबसे एंटरटेनिंग सेलेब्स में से एक हैं। कई रिपोर्टों के अनुसार, वह बिग बॉस ओटीटी के दूसरे सीजन में नजर आ सकते हैं। अपने एक्टिंग करियर के अलावा संभावना अपने शानदार डांसिंग स्किल के लिए भी फेमस हैं और इसकी झलक अक्सर वे सोशल मीडिया हैंडल पर देती रहती हैं।
अंजलि अरोड़ा के नाम की भी है चर्चा
पॉपुलर इन्फ्लुएंसर, अंजलि अरोड़ा ने लॉक अप सीजन 1 में काफी सुर्खियां बटोरीं था। शो के विनर और फेमस कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी के साथ उनके कथित रिलेशनशिप ने भी लाइमलाइट बटोरी थी। फिलहाल, कयास लगाए जा रहे हैं कि अंजलि बिग बॉस ओटीटी 2 में भाग लेंगी। अगर रिपोर्ट्स सच होती हैं तो यह अंजलि का दूसरा रियलिटी शो होगा।
बिग बॉस ओटीटी 2 के लिए इन नामों की भी हो रही चर्चा
इनके अलावा बिग बॉस ओटीटी 2 के कंटेस्टेंट के तौर पर जिन नामों के कयास लगाए जा रहे हैं उनमें फेमस व्लॉगर अनुराग डोभाल, एक्ट्रेस गौहर खान के देवर आवेज दरबार और बिग बॉस 16 की कंटेस्टेंट रही अर्चना गौतम के भाई गुलशन गौतम शामिल हैं। हालांकि अभी तक कंटेस्टेंट को लेकर कोई ऑफिशियल लिस्ट सामने नहीं आई है।
Anupama Dubey