Beard Growth TIPS: आजकल लंबी और हैवी बियर्ड काफी ट्रेंड में हैं। यह न सिर्फ देखने में काफी स्टाइलिश लगता है, बल्कि पुरुषों की पर्सनालिटी में भी चार चांद लगा देता है। ज्यादातर पुरुष ऐसे हैं, जिनकी दाढ़ी कम आती है। ऐसे लोग बढ़ी और हैवी बियर्ड की चाहत रखते हैं, लेकिन उनकी बियर्ड की ग्रोथ ठीक से नहीं होती है।
दाढ़ी बढ़ाने के लिए अधिकतर लोग बाजार में मिलने वाले कैमिकल युक्त प्रोडक्ट का यूज करते हैं, जो कई बार साइड इफेक्ट दे जाते हैं। साथ ही एक वक्त के बाद उनका असर गायब हो जाता है। बल्कि कुछ लोगों इसके कारण त्वचा से जुड़ी समस्याएं जैसे एलर्जी, मुंहासे और दाने आदि देखने को मिलती हैं। ऐसे में वे काफी निराश और हताश हो जाते हैं।एक्सपर्ट्स कहते हैं कि दाढ़ी वाले हिस्से में बादाम के तेल से मालिश करने से बियर्ड ग्रोथ में हेल्प मिल सकती है।
बादाम तेल से बढ़ाएं दाढ़ी
दरअसल, बादाम का तेल विटामिन ई, प्रोटीन और हेल्दी फैट्स से भरपूर होता है। यह बालों के विकास में मददगार है। बादाम तेल की मदद से ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है, जिससे सूजन कम होती है। दाढ़ी बढ़ाने में भी बादाम तेल लाभकारी होता है। नीचे जानिए दाढ़ी बढ़ाने के लिए बादाम तेल का घरेलू नुस्खा क्या है?
दाढ़ी बढ़ाने के लिए ऐसे लगाएं बादाम तेल
सबसे पहले 1 कटोरी में 1 चम्मच बादाम तेल लेना है।
फिर इसमें 1 चम्मच जोजोबा तेल डलना होगा।
इन दोनों को मिक्स करके हल्का गर्म करें।
अब इसे दाढ़ी वाले एरिया पर लगाकर मसाज करें।
4-5 मिनट मालिश करने के बाद इसे 20 मिनट के लिए छोड़ दें।
इसके बाद आप साफ पानी से चेहरा धो लें।
रात में सोने से पहले इसे चेहरे पर लगाकर रातभर के लिए छोड़ दें।
नियमित तौर पर ऐसा करने से जल्द परिणाम देखने को मिलेंगे।
Anupama Dubey