Benefits of Alum and Coconut Oil: ये तो आपको भी पता होगा कि फिटकरी का इस्तेमाल स्किन के लिए किया जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि फटकरी औषधीय गुणों से भरपूर होती है। इसमें एंटीबैक्टीरियल,एंटीफंगल और एंटी इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि फिटकरी बालों के लिए भी बहुत फायदेमंद होती है। जी हां अगर आप फिटकरी और नारियल तेल का एक साथ इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए बहुत फायदेमंद होता है। ऐसे में हम यहां आपको बताएंगे कि फिटकरी और नारियल तेल किस तरह से आपकी स्किन और बालों के लिए फायदेमंद है? चलिए जानते हैं।
फिटकरी और नारियल तेल के फायदे-
त्वचा को करे एक्सफोलिएट: अगर आप नारियल तेल में फिटकरी मिलाकर इस मिश्रण को चेहरे पर लगाकर कुछ मिनटों के लिए मसाज करते हैं, तो ये मृत कोशिकाओं को साफ करने और डेड स्किन से छुटकारा दिलाने में मदद करता है ।इससे त्वचा और रोम छिद्रों की गहराई से सफाई होती है ।जिससे कील मुंहासे की समस्या दूर होती है और त्वचा पर अतिरिक्त तेल का उत्पादन भी कंट्रोल होता है।
एजिंग के लक्षण कम होते हैं: फिटकरी और नारियल तेल का मिश्रण चेहरे पर लगाने से त्वचा को टाइट करने में मदद मिलती है ।जिससे यह झुर्रियों, फाइन लाइन्स और रोम छिद्रों को श्रिंक करने में मदद करता है। इसके अलावा यह त्वचा संबंधी एलर्जी, खुजली आदि की समस्या दूर करने में भी लाभकारी है।
त्वचा में लाए निखार: नारियल तेल एक बेहतरीन मॉइस्चराइजर के रूप में काम करता है ।जिससे यह त्वचा में नमी को लॉक करने और ड्राई स्किन से छुटकारा दिलाने में लाभकारी है।साथ ही फिटकरी त्वचा के दाग-धब्बों, झाइयों, पिगमेंटेशन और टैनिंग से छुटकारा दिलाने में मददगार है।इस तरह यह आपको ग्लोइंग और सॉफ्ट स्किन पाने में भी मदद करते हैं।
डैंड्रफ को करे साफ: यह बालों के झड़ने का एक बड़ा कारण है ।नारियल तेल और फिटकरी दोनों ही औषधीय गुणों से भरपूर होते हैं, जिससे यह स्कैल्प की एलर्जी, हानिकारक बैक्टीरिया, डेड स्किन को साफ करने के साथ ही स्कैल्प को मॉइस्चराइज करने में भी मदद करता है ।यह डैंड्रफ से छुटकारा पाने के लिए रामबाण उपाय है।
नए बाल उगाने में मददगार है: बालों का झड़ना रोकने के साथ ही यह मिश्रण नए बाल उगाने में भी लाभकारी है ।अगर आप इससे स्कैल्प की मालिश करते हैं तो यह ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ावा देने में मदद करता है और बालों के रोम को पोषण प्रदान करता है ।जिससे यह नए बाल उगाने और तेजी से बालों के विकास में सहायक है ।यह आपको मजबूत, घने और शाइनी बाल पाने में मदद करता है।
फिटकरी और नारियल तेल कैसे लगाएं-
आपको बस 50ml नारियल तेल को गर्म करना है और इसमें एक छोटा चम्मच फिटकरी पाउडर डालकर मिक्स करना है।इसे ठंडा कर लें ।इस मिश्रण को आप त्वचा और बाल दोनों पर लगा सकते हैं ।इससे थोड़ा त्वचा और बालों की मालिश करें और कम से कम आधे घंटे के लिए छोड़ दें ।उसके बाद सादे पानी से त्वचा और बालों को धोलें ।आप सप्ताह में 2-3 बार इसका प्रयोग कर सकते हैं।