शहर के सबसे व्यस्ततम मार्ग में से एक लिप्पन तिराहा पर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब पीडब्ल्यूडी और तहसील प्रशासन (Bhadohi) की टीम भारी पुलिस बल और दो बुलडोजरों के साथ बुधवार की दोपहर में पहुंची और सड़क चौड़ीकरण को लेकर निशान लगाने लगे। स्थानों पर तोड़-फोड़ की कार्रवाई शुरू कर दी गई और जब तक आसपास के लोगों ने जुटकर विरोध प्रदर्शन करना शुरू किया तब तक सड़क चौड़ीकरण (Bhadohi) की मार्ग में पड़ रहे एक मकान का चबूतरा पूरी तरह से टूट चुका था।

मौके पर मौजूद पीडब्ल्यूडी से जुड़े अधिकारियों (Bhadohi) का कहना रहा की लिप्पन तिराहा पर मार्ग चौड़ीकरण होना है। ब्रिज के आस पास तक का सड़क चौड़ी करण कार्य लगभग पूरा हो चुका है। अब बचे कुछ मकान (Bhadohi) के चिन्हित स्थान से तोड़ कर मार्ग चौड़ीकरण का कार्य पूर्ण करना है।

Bhadohi: बिना नोटिस दिए मकान तोड़ने की कार्रवाई
वहीं स्थानीय लोगों ने कहा कि बिना नोटिस दिए मकान को तोड़ने की कार्रवाई की जा रही है जो सरासर गलत कार्य है। मौके पर मौजूद एसडीम अरुण गिरी ने स्थानी लोग जिनके मकान और चौतरे को तोड़ना है उनसे बातचीत किया, तो उनका कहना रहा कि पीडब्ल्यूडी की ओर से न तो मुआवजा दिया गया है और न हीं यह बताया गया कि कितना टूटना है। इसके बाबत भदोही (Bhadohi) एसडीएम अरुण गिरी ने बताया कि तीन दिन के अंदर नोटिस देकर मामले का निस्तार किया जाए, उसके बाद निरस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी। कुछ मकानों के चिन्हित स्थान को तोड़ना इस चौड़ीकरण की प्रक्रिया के तहत जाती है।

बताते चलें ,कि शहर (Bhadohi) के अति व्यस्ततम मार्ग पर दोपहर में तोड़फोड़ की कार्रयवाई किए जाने से मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई थी। वहीं दोनों तरफ वाहनों की लंबी-लंबी कताकरें लग गई थी और जाम की समस्या उत्पन्न हो गई थी। मौके पर मौजूद ट्रैफिक पुलिस (Bhadohi) और भारी पुलिस बल के साथ भदोही कोतवाली प्रभारी सच्चिदानंद पांडेय मातहतों के साथ स्थिति को नियंत्रित करने में लग रहे।

