वाराणसी। वाराणसी में कोरोना के मरीजों में लगातार वृद्धि हो रही है। ऐसे में बीएचयू (BHU) स्थित सर सुन्दर अस्पताल में मास्क को अनिवार्य कर दिया गया है। विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से जारी किये गए एडवाइजरी में अस्पताल आने वाले सभी डॉक्टर्स, अधिकारियों कर्मचारियों व मरीजों के साथ उनके परिजनों को मास्क अनिवार्य कर दिया गया है।
जनपद में मार्च और अप्रैल माह में मरीजों की संख्या में वृद्धि हुई है। मार्च से अभी तक में कोरोना के कुल 209 मरीज मिले हैं। सबसे ज्यादा बढ़ोतरी अप्रैल के महीने में देखी गई है। ऐसे में कोरोना को गंभीरता से लेते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने एडवाइजरी जारी कर सभी को निर्देश पालन करने की अपील की है।
संक्रमण के दौरान क्या करें-
- भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें और मास्क पहनें।
- संक्रमण के लक्षण दिखने पर स्वयं को लोगों के संपर्क में आने से बचाएं।
- खांसते-छींकते समय नाक व मुंह को रुमाल या टिशू से ढकें।
- तरल और सुपाच्य पदार्थों का सेवन करें।
- बार-बार आंख और नाक को न छूएं।
- बुखार आने पर चिकित्सीय परामर्श से दवा का सेवन करें।
संक्रमण के दौरान क्या न करें-
- लोगों से दूरी बनाकर रहें व अभिवादन करते समय हाथ न मिलाएं और न ही गले लगाएं।
- सार्वजनिक स्थानों पर थूकने से परहेज करें।
- दूसरों के साथ भोज्य पदार्थ व पेयजल साझा न करें।
- चिकित्सीय परामर्श के बिना दवा का सेवन न करें।
- किसी और के नहाने का साबुन व तौलिया इस्तेमाल न करें।