BHU MMV News: वाराणसी के काशी हिन्दू विश्वविद्यालय परिसर स्थित महिला महाविद्यालय परिसर में महात्मा गांधी व पूर्व पीएम लाल बहादुर शास्त्री जयंती अत्यंत धूमधाम से मनाई जाएगी। एमएमवी परिसर में यह आयोजन अत्यंत ही खास होने वाला है। बताया जा रहा है कि यह उत्सव “स्वछता से श्रेष्ठता की ओर” विषय पर आधारित है।
इस संबंध में महिला महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर रीता सिंह ने बताया कि सत्य एवं शांति के महत्वपूर्ण स्तम्भों को हमें केवल एक दिन ही याद नहीं करना चाहिए। महिला महाविद्यालय प्रशासन का यह पूरा प्रयास है कि हमारी छात्राएं गाँधी जी के मूल्यों को अपने जीवन में सम्पूर्णता से उतारें। इस बात को ध्यान में रखते हुए यह जन्म-सप्ताह उत्सव के रूप में बनाया जाएगा।

BHU MMV News: श्रमदान से शुरू होगा कार्यक्रम
कार्यक्रम की समन्वयक प्रो० नीलम श्रीवास्तव (छात्र सलाहकार) एवं डॉ० सीमा तिवारी ने बताया कि 01 अक्टूबर को प्रातः “स्वच्छांजलि” से इस आयोजन की शुरुआत होगी। जिसमें कि महिला महाविद्यालय के स्टाफ एवं छात्राओं द्वारा अपने परिसर की सफाई हेतु श्रम दान किया जाएगा। इस कार्यक्रम की अगुआई काशी हिंदू विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार प्रोफेसर अरुण सिंह करेंगे।
इस दौरान 2 से 7 अक्टूबर तक छात्राएं (BHU MMV News) विभिन गतिविधियों द्वारा मानव सेवा एवं समाज कल्याण का उदाहरण प्रस्तुत करेंगी। जिसमे रक्त दान, गाँधी जी एवं शास्त्री जी के प्रेरक प्रसंग सत्र, गाँधी जी के जीवन मूल्यों पर आधारित रंगोली, नुक्कड़ नाटक एवं पोस्टर प्रतियोगिताओं का आयोजन इत्यादि सम्मिलित है। इसके साथ ही छात्राओं को गाँधी जी की जीवनी पर एक व्याख्यान में भागीदारी लेने का सुअवसर भी प्रदान किया जाएगा। जन्म सप्ताह उत्सव के अंतिम दिन यानी 7 अक्टूबर को छात्र अधिष्ठाता प्रो० अनुपम नेमा विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित करेंगे। इस उत्सव का समापन वृक्षारोपण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ किया जाएगा।