PHD Admission: बीएचयू में शोध में दाखिले की तैयारी में लगे छात्रों के लिए राहत भरी खबर है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने शोध प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन के लिए 22 सितंबर तक की तिथि बढ़ा दी है। ऐसे में छात्रों के पास पांच दिन का मौका है। विश्वविद्यालय की ओर से इसकी जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर भी डाल दी गई है। पिछले दिनों छात्रों ने शोध प्रवेश परीक्षा के लिए जारी बुलेटिन में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए बदलाव की मांग की थी।
PHD Admission: 1400 सीट अभी भी हैं खाली
विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों में करीब 1400 सीटें शोध की खाली हैं। एनटीए के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे। छात्रों की मांग पर अब उन्हें आवेदन का एक मौका दिया गया है। 22 सितंबर रात नौ बजे तक आवेदन करने के बाद उसी दिन रात 11.50 बजे तक छात्र अपनी फीस ऑनलाइन जमा कर सकेंगे। एनटीए ने भी आदेश जारी कर दिया है। बताया गया है कि फॉर्म में किसी तरह का सुधार भी 23 और 24 सितंबर को किया जा सकेगा। आवेदन की तिथि बढ़ने से छात्रों को बड़ी राहत मिलेगी।