Big Accident: वाराणसी के सारनाथ थाना क्षेत्र में बेकाबू कार ने सड़क किनारे सब्जी बेच रही लड़कियों पर चढ़ा दिया।
वाराणसी। सारनाथ थाना क्षेत्र के पहड़िया स्थित पेट्रोल पंप के सामने शनिवार की रात कार चालक ने सब्जी बेचने वाली दो सगी बहनों को कुचल दिया (Big Accident) और अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से जा टकराया। इससे नाराज आसपास के लोगों ने चालक को जमकर पीटने के साथ ही कार को आग के हवाले कर दिया। जिसके बाद पूरे क्षेत्र में हडकंप मच गया।
घटना की सूचना पर कई थानों की पुलिस पहुंची। किसी तरह से समझा-बुझाकर लोगों को शांत कराया गया। साथ ही गंभीर रूप से घायल बहनों को बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया। दमकल की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद कार में लगी आग बुझायी। हादसे (Big Accident) के कारण वाराणसी- गाजीपुर मार्ग पर 30 मिनट तक जाम लगा रहा।
जानकारी के मुताबिक, पहड़िया गांव की रहने वाली बविता पटेल (23वर्ष) अपनी छोटी बहन पूनम (21 वर्ष) के साथ पहड़िया स्थित पेट्रोल पंप के सामने सड़क की पटरी पर सब्जी बेचती हैं। शनिवार की रात भी दोनों बहनें अपनी सब्जी समेट कर घर जाने की तैयारी कर रही थीं।
इसी बीच आशापुर से पांडेयपुर की ओर जा रही तेज रफ्तार कार दोनों बहनों को कुचलते हुए बिजली के खंभे से जा टकराई। यह देखते ही स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और चालक को खींचकर पीटने लगे। साथ ही कार में आग लगा दी। सूचना पाकर पहुंची सारनाथ थाने की पुलिस ने चालक को हिरासत में लिया और आग बुझाने में जुट गई। पुलिस ने आग पर किसी तरह काबू तो पा लिया, लेकिन तब तक कार पूरी तरह से जल चुकी थी। स्थानीय लोगों के अनुसार, कार चालक शराब के नशे में धुत था।
Big Accident: हादसे में गंभीर रूप से घायल हुई दो बहनें
दूसरी ओर, हादसे में पूनम का बायां पैर घुटने के नीचे से कट कर अलग हो गया है। बबिता को कमर सहित शरीर के अन्य हिस्सों में अंदरूनी चोटें लगी हैं। दोनों को बीएचयू के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे डीसीपी वरुणा जोन अमित कुमार ने बताया कि आरोपी कार चालक पुलिस की हिरासत में है। उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।