यदि अगर आप हाल ही में मध्यप्रदेश के उज्जैन में स्थिर प्रसिद्ध महाकाल मंदिर के दर्शन के लिए जाने की योजना बना रहे हैं तो उससे पहले इस मंदिर के नियमों में हुए बड़े बदलाव के बारे में अवश्य जान लीजिए। अब महाकाल मंदिर प्रशासन ने मंदिर परिसर में मोबाइल फोन ले जाने पर प्रतिबंध लगा दिया। मंदिर प्रशासन ने यह फैसला हाल ही में दो सुरक्षाकर्मियों द्वारा वहां एक फिल्मी गाने पर बनाए गए वीडियो के प्रकाश में आने के बाद लिया है।
मोबाइल वर्जित
20 दिसंबर से उज्जैन महाकालेश्वर मंदिर परिसर के अंदर मोबाइल फोन ले जाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। नए साल की व्यवस्था के चलते 24 दिसंबर से 5 जनवरी तक गर्भगृह में प्रवेश भी प्रतिबंधित रहेगा। इसके साथ ही मंदिर में चढ़ाने वाली प्रसादी की कीमत भी बढ़ा दी गई है। महाकाल मंदिर में लड्डू की प्रसादी पहले 300 रुपए किलो मिलती थी। अब इसे बढ़ाकर 360 रुपये प्रति किलो करने का निर्णय लिया गया है।
इसलिए लिया गया निर्णय
गौरतलब है कि विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग बाबा महाकाल मंदिर लाखों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है। हाल ही में मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं के पीछे सुरक्षाकर्मियों द्वारा वीडियो बनाने की घटना के बाद मंदिर प्रबंधन समिति ने यह कठोर निर्णय लिया है। इस बारे में मंदिर समिति के अध्यक्ष ने बताया कि श्री महाकाल के महालोक बनने के बाद श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंधन समिति की पहली और महत्वपूर्ण बैठक 5 दिसंबर को आयोजित की गई थी। उन्होंने बताया कि लगातार शिकायतें मिलने के बाद श्री महाकाल मंदिर में मोबाइल और बैग ले जाने पर प्रतिबंध 20 दिसंबर 2022 से लागू कर दिया गया है।
नियम न मानने पर जुर्माना
इसके लिए अगले 15 दिनों के भीतर मंदिर के बाहर लॉकर की सुविधा कर दी जाएगी। यह नियम मंदिर के पुजारियों और सुरक्षाकर्मियों पर भी लागू होगा। नियमों का उल्लंघन करने और पकड़े जाने पर जुर्माना होगा। कितना जुर्माना वसूला जाएगा इसकी जानकारी जल्द ही घोषित की जाएगी।