Balaghat: नक्सल प्रभावित बिठली पुलिस चौकी क्षेत्र के पचामा दादर के जंगलों में शनिवार को पुलिस और हॉक फोर्स को एक बड़ी सफलता हाथ लगी। मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने तीन महिला और एक पुरुष नक्सली को मार गिराया। मारे गए सभी नक्सली गोंदिया-राजनांदगांव-बालाघाट (GRB) डिवीजन से जुड़े बताए जा रहे हैं।
Balaghat: नक्सलियों ने शुरू कर दी फायरिंग
पुलिस अधीक्षक आदित्य मिश्रा के अनुसार, खुफिया सूचना के आधार पर जंगल में सर्च ऑपरेशन चलाया गया था। इसी दौरान नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस और हॉक फोर्स (Balaghat) ने भी मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्रवाई की। मुठभेड़ में चार नक्सली मारे गए। मौके से ग्रेनेड लॉन्चर, SLR, चार अन्य राइफलें और भारी मात्रा में गोला-बारूद जब्त किया गया।
घटनास्थल पर अभी भी तलाशी अभियान जारी है। SP मिश्रा ने बताया कि जंगल में अन्य नक्सलियों के भी छिपे होने की आशंका है, जिसे देखते हुए करीब 25 टीमें सघन तलाशी अभियान में जुटी हैं। यह कार्रवाई SP आदित्य मिश्रा के लिए कार्यभार संभालने के एक सप्ताह के भीतर मिशन 2026 के तहत मिली पहली बड़ी सफलता है। पुलिस (Balaghat) इसे नक्सल विरोधी अभियान में महत्वपूर्ण उपलब्धि मान रही है।