Bihar Breaking: बिहार राज्य से एक बड़ी खबर सामने आई है। बिहार के भागलपुर जिले के नवगछिया क्षेत्र में गुरुवार की सुबह एक मामूली-सा पारिवारिक विवाद हिंसा में बदल गया, जिसके चलते केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय के भांजे की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस वारदात से पूरे इलाके में अफरातफरी मच गयी है। वहीं इस घटना में विश्वजीत यादव के मारे जाने के अलावा दो अन्य के घायल होने की भी खबर है। यह भी कहा गया कि नित्यानंद राय की बहन को भी गोली लगी है और वह भी गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती हैं।
Bihar Breaking:पानी को लेकर हुए विवाद ने लिया उग्र रूप
घटना परबत्ता थाना क्षेत्र के जगतपुर गांव की है, जहां पानी को लेकर हुए विवाद ने इतना उग्र रूप धारण कर लिया कि दो सगे भाइयों के बीच झगड़ा खूनी संघर्ष में बदल गया। कहासुनी के बाद मामला बढ़ा और विश्वजीत (Bihar Breaking) को गोली मार दी गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि जयजीत गंभीर रूप से घायल हो गया।
गंभीर रूप से घायल जयजीत को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। स्थानीय पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए जा रहे हैं। इस सनसनीखेज (Bihar Breaking) वारदात ने पूरे इलाके में तनाव फैला दिया है और राजनीतिक हलकों में भी हलचल मचा दी है। फिलहाल, पुलिस की जांच रिपोर्ट का सभी को इंतजार है।