Bihar Cook Suicide : वाराणसी में आज बिहार के एक कुक ने सुसाइड कर लिया है। वाराणसी के अस्सी क्षेत्र अंतगर्त भेलूपुर पुलिस चौकी के पास स्थित भागवत विद्यालय के पास किराये के मकान में रहने वाले एक 47 वर्षीय व्यक्ति ने खुदखुशी {Bihar Cook Suicide} कर ली है। जिसके बाद से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गयी है। परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। मिली जानकारी के मुताबिक मृतक का नाम उमेश मिश्रा बताया जा रहा है जो नगवां में किसी के घर खाना बनाने का काम करता था।
Bihar Cook Suicide: नहीं मिला कोई सुसाइड नोट
स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर भेलूपुर पुलिस और फॉरेंसिक टीम पहुंची। टीम ने मौके की जांच-पड़ताल करनी शुरू कर दी। उन्होंने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया है। हालाँकि अब तक मौके से कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला है।
डिप्रेशन में भी था मृतक उमेश
जानकारी के अनुसार मृतक उमेश {Bihar Cook Suicide} पिछले कुछ दिनों से रोजाना शराब पीकर घर आता था और किसी कारणवश डिप्रेशन में भी था। इसके आलावा मौके पर मौजूद परिजनों से भी बातचीत कर जानकारी प्राप्त की गयी।
परिजनों ने दी जानकारी
मृतक उमेश {Bihar Cook Suicide} के भाई उमाशंकर मिश्रा ने बताया कि उमेशा का एक 13 साल का लड़का भी है और हमलोग मूल रूप से बिहार के नालंदा के रहने वाले हैं। मेरा भाई कुक था और उसी के पैसे से अपने परिवार का जीविकोपार्जन करता था।
नशे की हालत में पत्नी से हुआ था विवाद’
मौजूदा स्थानीय लोगों ने बताया कि 2 दिन पहले उमेश {Bihar Cook Suicide} शराब पीकर घर आया और नशे में उसका उसकी पत्नी के साथ विवाद हुआ। जिसमें वह अपनी पत्नी के साथ गली-गलौज कर रहा था। इतना ही नही उसने अपनी पत्नी के साथ मारपीट भी की थी।
बता दें कि सुसाइड {Bihar Cook Suicide} की सुचना मिलते ही परिजनों का रो-रोकर कर बुरा हाल है। सूचना पाते ही वह परिजन बिहार से वाराणसी आ गये हैं। हालाँकि उमेश ने सुसाइड क्यों किया ये अभी तक पता नहीं चला है।