Bihar की सड़कों को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए नया सिस्टम लागू होने जा रहा है। जिसे लेकर उपमुख्यमंत्री सह गृह मंत्री सम्राट चौधरी ने राज्य को जाममुक्त और हादसामुक्त बनाने के लिए ट्रैफिक व्यवस्था पर अब तक का सबसे सख्त एक्शन प्लान तैयार कर दिया है।
ऐसे में अब राजधानी से लेकर पंचायत (Bihar) तक साथ ही हर एंट्री पर cctv से निगरानी रखी जाएगी। जिसकी तैयारी ए।बी।ए। शुरू होगी है। ट्राफिक की सामान्य को ठीक करने के लिए बिहार रेलवे स्टेशनों समेत तमाम व्यतातम एरिया पर ‘कमांड एंड कंट्रोल सेंटर’ बनाए जाएंगे। यहां से पूरे शहर के ट्रैफिक को लाइव मॉनिटर किया जाएगा। इससे जाम की स्थिति बनने से पहले ही डायवर्जन और मूवमेंट कंट्रोल किया जा सकेगा।
होगी हर तरफ कैमरों की सीधी नजर
वहीं इसको लेकर सह मंत्री सम्राट चौधरी (Bihar) ने साफ निर्देश दिए हैं मंत्री ने कहा कि हर छोटे शहर, कस्बे और पंचायत स्तर तक ट्रैफिक निगरानी का दायरा बढ़ाया जाए। इस योजना के तहत हर एंट्री और एग्जिट प्वाइंट पर कैमरे लगाए जाएंगे, जिससे हर वाहन की मूवमेंट का रीयल-टाइम रिकॉर्ड कंट्रोल रूम में उपलब्ध रहेगा। ऐसे में अगर अप नियम का उलंघन करते हैं तो कैमरा आपको तुरंत पकड़ लेगा और चालान सीधे सिस्टम से कटेगा।

ट्रैफिक पुलिस को मिलेगी हाई-टेक ट्रेनिंग
इस दौरान सम्राट चौधरी ने राज्य में (Bihar) ट्रैफिक ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट खोलने का भी आदेश दिया है। इसमें सिमुलेशन लैब, मॉडर्न ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम और ट्रैफिक साइकोलॉजी पर आधारित प्रशिक्षण दिया जाएगा।
नियम तोड़ने वालों पर होगा सीधा वार
गौरतलब है कि बैठक में उपमुख्यमंत्री ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि जो लोग बार-बार नियम को तोड़ेंगे, उन पर बिना नरमी के दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान उन्होंने यह भी बताया कि (Bihar) सड़क किनारे अवैध पार्किंग हटाने के लिए विभागीय क्रेन के साथ-साथ प्राइवेट क्रेन की तैनाती का आदेश भी दिया गया है,
ताकि सड़क बदहा मुक्त हो सके। यह निर्देश सिर्फ जुर्माना नहीं, बल्कि व्यापक रूप से लोगों में जागरूकता भी फैलाएगी। जहां (Bihar) ग्रामीण-शहरी इलाकों में लोगों को यह समझाया जाएगा कि सड़क अनुशासन कोई मजबूरी नहीं, बल्कि सुरक्षा की पहली शर्त है।

