- बकायदा पीठ ठोकवाते हुए झाड़ फूख कराया
- बीजेपी मेयर प्रत्याशी ने खुद पर तेल उतारकर बाबा को चढ़ाया
नगर निकाय चुनाव का नतीजा आज सबके सामने होगा। ऐसे में आज सुबह काउटिंग शुरू होने से पहले बीजेपी मेयर प्रत्याशी (BJP mayor candidate) अशोक तिवारी काल भैरव मंदिर पहुंचे। काल भैरव मंदिर दर्शन पूजन करके अशोक तिवारी (BJP mayor candidate) ने लिया बाबा का आर्शीवाद। इसके साथ ही अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए उन्होंने खुद पर तेल उतारकर बाबा को चढ़ाया और बकायदा पीठ ठोकवाते हुए झाड़ फुंक कराया, साथ ही विजयी भवः का आशीर्वाद लिया।

कहा जाता है काशी के कोतवाल माने जाने बाबा काल भैरव के दरबार जो भी जाता है बाबा उसकी रक्षा करते है उसको बढ़ोत्तरी दिलाते है। ऐसे में बीजेपी मेयर प्रत्याशी ने भी बाबा के दरबार में हाजिरी लगाई।
May You Read : दूरगामी संदेश दे सकता है मेयर पद का रिजल्ट
काशी का रोल मॉडल है पीएम, जनता का मिलेगा सर्पोट – आशोक तिवारी (BJP mayor candidate)
इस दौरान मेयर प्रत्याशी अशोक तिवारी ने कहा कि बाबा का सुबह सुबह आर्शीवाद लिया है। वहीं अपनी जीत के बारे में उन्होंने कहा कि ताकि जो भी हो वह ठीक हो और काशी में पीएम मोदी एक रोल मॉडल है इसीलिए मुझे भी लगता है कि जनता का पूरा सर्पाेट हमें मिलेगा।
चारों ओर दिखेगा कमल ही कमल – पंडित सुनील दुबे
वहीं कालभैरव मंदिर के पंडित सुनील दूबे ने कहा कि भाजपा के जीतने गण है वहां वही आएगी। जहां जहां सब ओर कमल ही कमल नजर आएगा और आज जब बीजेपी प्रत्याशी अशोक तिवारी यहां आए है उन्हें बाबा का आशीर्वाद मिला है और वह ही विजयी होंगे।