ठंड रूपी मानसून ने धीरे-धीरे करके पूरे देश पर अपना पांव पसारना शुरू कर दिया है। दिन के मुकाबले रात में ठंड को पूरी तरह से महसूस किया जा सकता है। ठिठुरन की मार झेल रहे गरीब बेसहारा लाचार लोगो की वक्ति मांग को देखते हुए वराणसी में सामाजिक संस्था सुबह-ए-बनारस क्लब के बैनर तले जरूरतमंद असहाय गरीबों के बीच कंबल का वितरण{Blanket Distribution} किया गया।

गुजरात के श्री स्वामीनारायण मंदिर वड़ताल संस्थान के महंत डॉ. संत बल्लभ दास के दिशा निर्देश पर काशी के मछोदरी में स्थित श्री स्वामीनारायण मंदिर के महंत प्रेम स्वरूप दास की ओर से स्व. मिथलेश जायसवाल के स्मृति मे कंबल का वितरण {Blanket Distribution} किया गया।
यह कंबल वितरण {Blanket Distribution} संस्था के अध्यक्ष समाजसेवी मुकेश जायसवाल, लक्ष्मी हॉस्पिटल के प्रबंध निदेशक डॉ. अशोक कुमार राय, महासचिव राजन सोनी, उपाध्यक्ष अनिल केसरी के नेतृत्व में नीचीबाग स्थित संकट दहन हनुमान जी के मंदिर के पास जरूरतमंद असहाय गरीबों के बीच किया गया।
Blanket Distribution : नगर निगम से की गयी यह मांग
संस्था के अध्यक्ष समाजसेवी मुकेश जायसवाल का कहना रहा कि ठण्ड का आगाज हो चुका है रात में काफी ठण्ड हो रही है इसको देखते हुए अपनी माँ की स्मृति में संस्था द्वारा असहाय गरीबों के बीच कम्बल बांटा {Blanket Distribution} गया है इसके साथ ही उन्होंने नगर निगम प्रशासन से मांग किया गया कि वह मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार इस बार पड़ने वाले कड़ाके की सर्दी के मौसम को देखते हुए जगह-जगह रैन बसेरा के साथ अलाव जलाने की व्यवस्था पूर्णतया तैयारी के साथ करने के लिए कटिबद्ध रहें।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से अध्यक्ष मुकेश जायसवाल, डॉ. अशोक कुमार राय, भावेश भाई, महासचिव राजन सोनी, उपाध्यक्ष अनिल केसरी, उपाध्यक्ष मो० जुबैर, उमेश जायसवाल संग संस्था के अन्य सदस्य मौजूद रहें।