Bomb Threat: मंगलवार को अयोध्या कैंट सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन में बम की सूचना से रेलवे और सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया। ट्रेन को जंघई जंक्शन रेलवे स्टेशन पर रोककर सुरक्षा बलों ने पूरी ट्रेन की गहन तलाशी ली। इस दौरान ट्रेन करीब दो घंटे तक प्लेटफॉर्म नंबर दो पर खड़ी रही और यात्री असमंजस में पड़े रहे।
यह घटना उस समय हुई जब लोकमान्य तिलक टर्मिनस से अयोध्या कैंट जा रही 22103 नंबर की ट्रेन प्रयागराज स्टेशन को पार कर चुकी थी। तभी प्रयागराज जीआरपी कंट्रोल रूम को एक फोन कॉल मिला, जिसमें बताया गया कि ट्रेन में एक महिला अपने बैग में बम लेकर यात्रा कर रही है और वह इंजन से जुड़ी दसवीं बोगी में बैठी है।
सूचना मिलते ही प्रयागराज कंट्रोल रूम ने लखनऊ मुख्यालय को अलर्ट किया, जिसके बाद आरपीएफ और जीआरपी जंघई स्टेशन को तुरंत कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया। ट्रेन के जंघई पहुंचने से पहले ही जीआरपी प्रभारी प्रमोद कुमार यादव अपने दल के साथ और आरपीएफ इंस्पेक्टर आलोक तिवारी, एएसआई, और जवानों के साथ सतर्क हो गए।
जैसे ही ट्रेन दोपहर 1:15 बजे जंघई स्टेशन पर पहुंची, सुरक्षाकर्मियों ने बिना देरी किए हर कोच में तलाशी अभियान शुरू कर दिया। मीरगंज थानाध्यक्ष रमेश कुमार और जंघई चौकी इंचार्ज निखिलेश तिवारी भी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए और यात्रियों से पूछताछ करते हुए संदिग्ध बैग की तलाश की।
Bomb Threat: पुलिस ने कई बार खंगाली ट्रेन, नहीं मिला कोई सुराग
ट्रेन को कई बार छाना गया, लेकिन कोई लावारिस बैग या संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। यात्रियों को लगातार सूचित किया गया कि यदि किसी को कोई अनजान सामान दिखे तो वह तुरंत सूचना दें।
इस दौरान यात्रियों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ा। समाचार लिखे जाने तक प्रयागराज से बुलाए गए बम निरोधक दस्ते का इंतजार किया जा रहा था। जीआरपी प्रभारी प्रमोद यादव ने बताया कि ट्रेन को पूरी तरह चेक किया गया है, लेकिन जब तक बम निरोधक टीम अपनी जांच पूरी नहीं कर लेती, ट्रेन को आगे नहीं बढ़ाया जाएगा।