टीवी टीआरपी लिस्ट में हमेशा टॉप पर रहने वाले शो ‘अनुपमा’ में हर दिन एक नया धमाल देखने को मिलता है। जैसे-जैसे शो पुराना हो रहा है, वैसे-वैसे शो और इसके कलाकारों को पसंद करने वाले लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है। बढ़ती लोकप्रियता के बीच शो को लेकर लोग निगेटिव भी हुए हैं। कई लोग शो का विरोध कर रहे हैं। इस बीच ट्विटर पर भी अनुपमा को लेकर एक ट्रेंड चलाया जा रहा है।
यूजर्स ने मेकर्स पर लगाए ये आरोप
यूजर्स का कहना है कि मेकर्स ट्विस्ट और ड्रामे के नाम पर भारतीय संस्कृति का मजाक उड़ा रहे हैं। एक यूजर ने लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर कर अपनी नाराजगी जताई है। यूजर ने लिखा, “अनुपमा शो भारत, भारत की संस्कृति और हिंदू धर्म का अपमान कर रहा है। शो में दिखाया जा रहा है कि अनुपमा (जो किसी और की पत्नी है) अपने एक्स-हस्बैंड वनराज (जो अब किसी और का पति है) के साथ बैठकर पूजा करती है। वहीं वनराज की पत्नी काव्या देखती रहती है। इतना ही नहीं, समर और डिंपी से दूर-दूर तक ताल्लुक नहीं रखने वाली औरत माया पूजा में अनुज (अनुपमा का पति) के साथ बैठती है और घर के बड़े इस पूरे ड्रामे को देखते रहते हैं।”
अनुज ने मांगी अनुपमा से माफी
सामने आए प्रोमो के मुताबिक, आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनुज, अनुपमा से बात करने के लिए उसे सबसे दूर मंदिर ले जाएगा। वह मंदिर पहुंचकर अनुपमा के पैरों में गिर जाएगा। इतना ही नहीं, वह अनुपमा से माफी भी मांगेगा। वहीं अनुपमा नाराजगी जताएगी। वह कहेगी कि उसके प्यार पर सिर्फ उसका हक था लेकिन, उसने ये हक माया को दे दिया।
Anupama Dubey