- मानी गलती
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक पर रूल्स तोड़ने के आरोप में पुलिस ने दस हजार रुपए का जुर्माना लगाया है। ब्रिटेन के लंकाशायर पुलिस ने pm सुनक पर 100 पाउंड (भारतीय मुद्रा के अनुसार 10 हजार रुपए) का जुर्माना लगाया है। इस बाबत प्रधानमंत्री ने भी अपनी गलती स्वीकारी है और इसके लिए माफ़ी भी मांगी है।
ऐसा दूसरी बार हुआ है कि सरकार में रहते हुए ऋषि सुनक पर जुर्माना लगाया गया है। इससे पहले जून 2020 में कोरोना लॉकडाउन के समय में तत्कालीन प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन और पत्नी कैरी के साथ पार्टी करने पर भी उनपर पेनाल्टी लगी थी।उस समय सुनक पर आरोप लगे थे कि उन्होंने लॉकडाउन के नियम तोड़ते हुए डाउनिंग स्ट्रीट में एक बर्थडे पार्टी में शामिल हुए थे।