स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने उपभोक्ताओं के लिए एक बेहद आकर्षक योजना शुरू की है। “फ्रीडम प्लान” के तहत वाराणसी, चंदौली, भदोही, मिर्जापुर, मोहनभाद, और गाजीपुर जिलों में मात्र ₹1 में नया बीएसएनएल सिम और पहला रिचार्ज उपलब्ध कराया जा रहा है।
इस ऑफर में ग्राहकों को 2 जीबी प्रतिदिन डाटा, प्रतिदिन 100 एसएमएस, असीमित वॉइस कॉल और 30 दिन की वैधता मिलेगी। अन्य ऑपरेटर से बीएसएनएल में पोर्ट करने वालों के लिए भी यही ऑफर उपलब्ध है। यह योजना 31 अगस्त 2025 तक मान्य रहेगी।
BSNL के महाप्रबंधक ने दी पूरी जानकारी
इसके बारे में बताते हुए BSNL वाराणसी के महाप्रबंधक अनिल कुमार गुप्ता ने बताया कि वाराणसी में अब तक 5000 से अधिक सिम वितरित किए जा चुके हैं। ग्राहकों की बढ़ती मांग को देखते हुए जगह-जगह कैंप और मोबाइल वैन के जरिए भी सिम वितरण किया जा रहा है। इसके जरिए उपभोक्ता बीएसएनएल की स्वदेशी 4G सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं।

उन्होंने आगे कहा कि ग्रामीण इंटरनेट कनेक्टिविटी को मजबूत करने के लिए संशोधित भारतनेट परियोजना के तहत बहादगांव ब्लॉक से ग्राम पंचायतों को जोड़ने का कार्य भी शुरू हो गया है। सिम बिक्री में इच्छुक लोग बीबीए (बीएसएनएल बिज़नेस एसोसिएट) के रूप में पंजीकरण कर आकर्षक कमीशन भी प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए ऑनलाइन पंजीकरण लिंक उपलब्ध कराए गए हैं।
इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया कि 30 माह की अवधि के लिए दो नए प्लान—5900-भारतनेट (25 Mbps स्पीड, 100 GB/माह) और 9900-भारतनेट (40 Mbps स्पीड, 1200 GB/माह)—लॉन्च किए गए हैं। दोनों प्लान में डाउनलोड लिमिट के बाद भी इंटरनेट उपलब्ध रहेगा और असीमित कॉलिंग की सुविधा दी जाएगी।
बताते चलें कि BSNL की यह पहल डिजिटल इंडिया और ग्रामीण क्षेत्रों में इंटरनेट पहुंचाने की दिशा में एक बड़ा कदम मानी जा रही है। साथ ही, बीएसएनएल ग्रामीण क्षेत्रों में स्वरोजगार के अवसर भी प्रदान कर रहा है। इच्छुक व्यक्ति या संस्थाएं बीएसएनएल के भारत फाइबर और भारतनेट उद्यमी मॉडल से जुड़कर इंटरनेट सेवाएं प्रदान कर सकती हैं और कमीशन कमा सकती हैं।