UP Police: उत्तर प्रदेश के युवाओं के लिए नए साल की शानदार शुरुआत होने जा रही है। राज्य सरकार ने यूपी पुलिस में 32,679 पदों पर बड़ी भर्ती का एलान किया है। यह भर्तियां कॉन्स्टेबल, जेल वार्डर, PAC, विशेष सुरक्षा बल और महिला बटालियन सहित विभिन्न पदों पर की जाएंगी।

भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 31 दिसंबर से 30 जनवरी तक स्वीकार किए जाएंगे। उम्मीदवारों के लिए वन-टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) अनिवार्य रखा गया है, जिसके बिना आवेदन प्रक्रिया पूरी नहीं होगी।
UP Police की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर करें आवेदन
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने अपने आधिकारिक प्लेटफॉर्म पर बताया कि “आरक्षी नागरिक पुलिस एवं समकक्ष पदों पर सीधी भर्ती 2025” के अंतर्गत यह मेगा अभियान शुरू (UP Police) किया गया है। अभ्यर्थी OTR और आवेदन के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upprpb.in पर जा सकते हैं, जबकि विस्तृत विज्ञप्ति और दिशानिर्देश uppbpb.gov.in पर उपलब्ध हैं।
यह भर्ती न केवल युवाओं को स्थायी रोजगार का अवसर देगी, बल्कि पुलिस बल (UP Police) को भी आधुनिक और सुदृढ़ बनाने में अहम भूमिका निभाएगी। इच्छुक अभ्यर्थियों को सलाह है कि समय पर पंजीकरण कर सभी आवश्यक दस्तावेज तैयार रखें, ताकि आवेदन में किसी प्रकार की त्रुटि न रह जाए।

