विश्व पर्यटन दिवस (Tourism Day) के अवसर पर इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आईआईए) और टूरिज्म वेलफेयर एसोसिएशन (टीडब्ल्यूए) के संयुक्त तत्वावधान में होटल ताज गेंजेस में एक भव्य संगोष्ठी का आयोजन किया गया। विषय था – “पर्यटन और सतत् परिवर्तन”। इसी दौरान “टूरिज्म कैलेंडर ऑफ यूपी 2026” की थीम का भी शुभारंभ हुआ, जो उत्तर प्रदेश को पर्यटन की दृष्टि से एक नए शिखर पर पहुंचाने की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है।

मुख्य अतिथि संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बिहारी लाल शर्मा ने कहा कि काशी केवल धार्मिक ही नहीं बल्कि सांस्कृतिक और आध्यात्मिक महत्व के कारण भी वैश्विक आकर्षण का केंद्र है। उन्होंने जोर देकर कहा कि विकास और पर्यटन का विस्तार पर्यावरण संरक्षण के साथ होना चाहिए।
Tourism Day: पर्यटन से बढ़ा काशी का सम्मान
कार्यक्रम (Tourism Day) की अध्यक्षता करते हुए पूर्व पर्यटन मंत्री व विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन से उत्तर प्रदेश आज पर्यटन में नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। वाराणसी इसका प्रमुख उदाहरण है। उन्होंने अपील की कि काशी के लोग पर्यटकों से इस प्रकार व्यवहार करें कि वे बार-बार यहां आने के लिए प्रेरित हों।

आईआईए के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व उद्योगपति आर.के. चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काशी को पर्यटन की नई ऊँचाइयों पर पहुंचाया है। आज विश्व पर्यटन के मानचित्र पर काशी विशेष पहचान बना चुकी है, जिसका सीधा असर स्थानीय अर्थव्यवस्था और रोजगार सृजन पर दिख रहा है।
पर्यटन सबसे बड़ा सेक्टर
टीडब्ल्यूए अध्यक्ष व आईआईए पर्यटन समिति के चेयरमैन राहुल मेहता ने कहा कि वाराणसी में पर्यटन में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है। हालांकि इस वर्ष पर्यटकों की संख्या सामान्य है क्योंकि पिछले साल महाकुंभ के कारण भारी भीड़ रही, जिसकी तुलना सामान्य साल से नहीं की जा सकती।
सरकार की योजनाएं दे रही पर्यटन को गति
विशिष्ट अतिथि अपर आयुक्त उद्योग उमेश सिंह ने कहा कि “विकसित भारत 2047” के लक्ष्य के अंतर्गत उद्योग विभाग पर्यटन क्षेत्र को विशेष सुविधाएं और प्रोत्साहन दे रहा है।
काशी की विभूतियों का सम्मान
विश्व पर्यटन दिवस पर वाराणसी की सांस्कृतिक धरोहर को सहेजने और पर्यटन को समर्पित कई विभूतियों को सम्मानित किया गया। इनमें प्रमुख थे –
- विकास मालवीय (अलकनंदा क्रूज लाइंस)
- डॉ. अनिल कुमार सिंह (सहायक आचार्य, पर्यटन प्रबंधन, बीएचयू)
- बच्चा लाल मौर्य (स्टेट अवॉर्डी, जीआई सॉफ्ट स्टोन जाली क्राफ्ट)
- सुशील सिंह (जाता ट्रैवल्स)
- देवेश अग्रवाल (वरिष्ठ पर्यटन गाइड)
- अवध नारायण सिंह (पचास वर्षों से पर्यटन सेवा में योगदान)
- लॉन्च हुआ “टूरिज्म कैलेंडर 2026”
कुलपति प्रो. शर्मा, विधायक नीलकंठ तिवारी और मेयर अशोक तिवारी के करकमलों से “टूरिज्म कैलेंडर 2026” की थीम (Tourism Day) का शुभारंभ हुआ। इस कैलेंडर में उत्तर प्रदेश के विविध पर्यटन (Tourism Day) सर्किटों को शामिल किया गया है –
- रामायण सर्किट
- बुद्ध सर्किट
- जैन सर्किट
- आध्यात्मिक पथ
- कृष्ण-बृज सर्किट
- विंध्याचल त्रिकोण सर्किट
- वाराणसी – भारत की सांस्कृतिक राजधानी
- बुंदेलखंड सर्किट
- इको-टूरिज्म सर्किट
हर माह एक शहर (Tourism Day) को केंद्र में रखकर उसमें त्योहारों और स्थानीय आयोजनों को भी तिथिवार दर्शाया गया है। साथ ही, “वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट (ODOP)” को भी विशेष महत्व दिया गया है। कैलेंडर का वितरण दिसंबर 2025 से शुरू होगा।
संगोष्ठी (Tourism Day) का संचालन नीरज पारिख ने किया और धन्यवाद ज्ञापन राजेश भाटिया ने दिया। इस अवसर पर सर्वेश अग्रवाल, अवधेश गुप्ता, विपिन अग्रवाल, अनुज डीडवानिया, पंकज अग्रवाल, प्रशांत अग्रवाल, अनुपम देवा, मनीष कटारिया, प्रेम मिश्रा, गोकुल शर्मा, अजय जायसवाल सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

