राहुल सोनी
वाराणसी। चौबेपुर क्षेत्र के राजवारी गांव में ब्लॉक अधिकारी बनकर आया जालसाज ने महिला को प्रधानमंत्री आवस का निरीक्षण करने की बात कहकर 40 हजार का चुना लगाया। महिला की माने तो खुद को ब्लॉक अधिकारी बताने वाले ने अपना नाम संजय सिंह बताया और निर्माणाधीन मकान का निरीक्षण करने लगा।
मंगलवार को साढ़े ग्यारह बजे दो लोग काले रंग की पल्सर बाइक बिना नंबर से प्रधानमंत्री आवास के लाभार्थी हरेंद्र मोहन वर्मा के घर पहुंचे। लाभार्थी मजदूरी करने गया था।घर में मौजूद लाभार्थी की पत्नी रेखा देवी से बताया कि मैं संजय सिंह ब्लाक का अधिकारी हूं प्रधानमंत्री आवास की जांच करने आया हूं। घर में घुसकर पहले बनाएं जा रहे आवास को देखा ।फिर बैठकर लाभार्थी की पत्नी को लैपटॉप दिखाया कि जो लोगों को धनराशि दी गई है फोटो रूपए के साथ खींचना है।

लाभार्थी की पत्नी रेखा देवी ने बताया कि आवास की दुसरी किश्त 70हजार बुधवार को बैंक से निकाला गया था। जिसमें 30हजार रूपए ईंट,वगैरह में खर्च कर दिया गया है, बचे 40हजार रुपए हैं। तभी ब्लाक अधिकारी ने कहा जो रुपए बचे हैं उसे हाथ में रखकर खड़ी हो जायं फोटो लेना है। महिला 40हजार लेकर फोटो खिंचवाने लगी उसके बाद वे 40हजार लेकर जाने लगे तो महिला को बताया कि आगे प्रधान जी हैं।तब तक बाइक स्टार्ट कर भाग निकले। पीड़ित रेखा देवी ने दो अज्ञात बाइक सवार के खिलाफ थाने में तहरीर दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।